12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup Final के दौरान हवाई यात्रा का बना रिकार्ड, टिकट के दाम 10 गुना तक उछले, विमान कंपनियों की दिवाली

Ministry of Civil Aviation के अनुसार, इस साल त्योहारी सीजन में कभी भी एक दिन में चार लाख यात्रियों ने हवाई यात्रा नहीं किया. जानकार बताते हैं कि त्योहारी सीजन में यात्रियों की संख्या नहीं बढ़ने का कारण एयर फेयर में एक महीने पहले काफी इजाफा होना था.

World Cup Final: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का समापन रविवार को हो गया. इसके फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर विश्व कप जीत लिया. इस दौरान लाखों की संख्या में लोग अहमदाबाद मैच देखने पहुंचे. इससे होटल, रेस्टोरेंट, टैक्सी और विमानन उद्योग को काफी फायदा हुआ. इस दौरान मांग बढ़ने से घाटे में चल रही भारत की विमानन कंपनियों की दिवाली हो गयी. शनिवार को देश में 4.6 लाख लोगों ने हवाई यात्रा करने का एक बड़ा रिकार्ड बनाया. हालांकि, इस दिवाली भी विमान से यात्रा करने वालों ने रिकार्ड बनाया था, मगर वर्ल्ड कप फाइनल के दिन विमान यात्राओं का एक नया रिकार्ड बन गया है. Ministry of Civil Aviation के अनुसार, इस साल त्योहारी सीजन में कभी भी एक दिन में चार लाख यात्रियों ने हवाई यात्रा नहीं किया. जानकार बताते हैं कि त्योहारी सीजन में यात्रियों की संख्या नहीं बढ़ने का कारण एयर फेयर में एक महीने पहले काफी इजाफा होना था. इससे बड़ी संख्या में लोगों ने ट्रेन के एसी क्लास की तरफ मुंह कर लिया. हालांकि, वर्ल्ड कप फाइनल का मुकाबला देखने को लिए लोगों ने 20 से 40 हजार तक का टिकट भी खरीदा.

अहमदाबाद से हर शहर की फ्लाइट टिकट महंगी

वर्ल्ड कप फाइनल खत्म होने के बाद अद घर वापस लौटने वालों की भीड़ बढ़ गयी है. ऐसे में अहमदाबाद से हर शहर के लिए फ्लाइट की टिकटों के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं. सोमवार के लिए अहमदाबाद से दिल्ली का हवाई किराया 24 से 40 हजार के बीच है. जो आमतौर पर चार हजार से नौ हजार के बीच होती है. वहीं, अहमदाबाद से मुंबई का हवाई किराया 25 से 36 हजार रुपये तक पहुंच गया है. ये आमतौर पर तीन से चार हजार के बीच होता है. अहमदाबाद से सबसे ज्यादा महंगा किराया कोलकाता और बेंगलुरू के लिए हो गया है. यहां से कोलकाता का एयर टिकट 38 से 49 हजार रुपये तक, जबकि, बेंगलुरु के लिए लगभग 31 से 51 हजार रुपये तक पहुंच चुका है. वहीं, अहमदाबाद से हैदराबाद के लिए विमान का किराया 30 से 43 हजार रुपये के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया है. कुछ जानकारों का दावा है कि आज से पहले अहमदाबाद से किसी शहर के विमान किराये की कीमतों में इतनी ज्यादा बढ़ोत्तरी नहीं हुई थी.


Also Read: Share Market Opening: शेयर बाजार की सपाट चाल, सेंसेक्स 97.18 अंक गिरा, निफ्टी भी सुस्त

अहमदाबाद एयरपोर्ट ने किया था विशेष प्रबंध

अहमदाबाद एयरपोर्ट ने वर्ल्ड कप फाइनल को देखते एयरपोर्ट पर विशेष प्रबंध किया था. मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में वीआईपी यहां आए थे. ऐसे में 100 से ज्यादा चार्टर्ड प्लेन ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंड किया. साथ ही, यात्रियों की संख्या को देखते हुए विमानन कंपनियों ने भी अपनी फ्लाइट की संख्या बढ़ा दी थी. एयरपोर्ट पर नाईट पार्किंग की सुविधा भी दी गई थी. इनमें बिजनेस जेट एयरक्राफ्ट भी शामिल थे. इसके अलावा, दोपहर में भारतीय वायुसेना के एयर शो के लिए 45 मिनट तक एयरस्पेस बंद कर दिया गया था. इस दौरान किसी विमान को उड़ने की इजाजत नहीं दी गयी थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें