अब घरेलू उड़ानों में मिलेगा ताजा भोजन, विस्तारा ने शुरू की सुविधा
विस्तारा ने बताया है कि घरेलू उड़ानों की सभी श्रेणियों-एकोनॉमी, प्रीमियम और बिजनेस के लिए 'इन-फ्लाइट भोजन' के नयी सुविधा की घोषणा की है. कोरोना संक्रमण के कारण फ्लाइट में ताजा खाना परोसने पर रोक लगा दी थी. पिछले साल मओई के बाद से तैयार किये गये पैकेट भोजन ही यात्रियों को परोसे जा रहे थे.
देश की प्रमुख कंपनी विस्तारा ने अब घरेलू विमान में उड़ान भरने वाले यात्रियों के लिए भोजन की सुविधा फिर से शुरू कर दी है. एविएशन कंपनी विस्तार ने इस संबंध में एक प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी.
विस्तारा ने बताया है कि घरेलू उड़ानों की सभी श्रेणियों-एकोनॉमी, प्रीमियम और बिजनेस के लिए ‘इन-फ्लाइट भोजन’ के नयी सुविधा की घोषणा की है. कोरोना संक्रमण के कारण फ्लाइट में ताजा खाना परोसने पर रोक लगा दी थी. पिछले साल मओई के बाद से तैयार किये गये पैकेट भोजन ही यात्रियों को परोसे जा रहे थे.
Also Read: विस्तारा एयरलाइंस ने सेवानिवृत्त मेजर जनरल जीडी बख्शी से माफी मांगी
कोरोना संक्रमण के बाद विमानन नियामक डीजीसीए ने पिछले साल अगस्त में विमानन कंपनियों को सभी घरेलू उड़ानों में पहले से पैक हल्के आहार, पेय पदार्थ और भोजन परोसने या बेचने की अनुमति दी थी. कोरोना संक्रमण के बाद हालात और खराब हुए तो फैसला लिया गया कि केवल दो घंटे से अधिक समय वाली घरेलू उड़ानों में भोजन परोसने की व्यस्था होगी. अब घरेलू उड़ानों में कई तरह की छूट मिल रही है. सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगाये गये प्रतिबंधों को तुरंत हटाये जाने की संभावना नजर नहीं आ रही .
सरकारी सूत्रों की मानें तो अधिकारी ने बताया कि एयर बबल व्यवस्था के तहत मौजूदा उड़ानों की संख्या मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त है. अंतरराष्ट्रीय यात्राएं ज्यादा नहीं हो रही हैं. कई देशों ने वीजा के नियमों को भी सख्त किया है. अमेरिका और कनाडा जैसे कुछ देशों में, एयरलाइन कंपनियां दिसंबर 2021 तक अपनी औसत क्षमता से 30 से 40 फीसदी उड़ानें संचालित कर रही हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.