Airtel 5G Spectrum: भारती एयरटेल ने DoT को किया 8312 करोड़ रुपये का भुगतान, चुकायी 4 साल की अग्रिम किस्त

Airtel 5G Spectrum: दूरसंचार परिचालक भारती एयरटेल (Airtel) ने हाल ही में पूरी हुई 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में हासिल किए गए स्पेक्ट्रम के लिए दूरसंचार विभाग (डॉट) को 8,312.4 करोड़ रुपये का भुगतान किया है.

By Agency | August 17, 2022 3:06 PM
an image

Airtel 5G Spectrum: दूरसंचार परिचालक भारती एयरटेल (Airtel) ने हाल ही में पूरी हुई 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में हासिल किए गए स्पेक्ट्रम के लिए दूरसंचार विभाग (डॉट) को 8,312.4 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. कंपनी ने इस बारे में बताया कि उसने यह राशि चार साल की किस्त के अग्रिम भुगतान के रूप में दी है.

एयरटेल ने कहा, उसका मानना ​​​​है कि इस अग्रिम भुगतान के साथ ही चार साल के लिए एजीआर (समायोजित सकल राजस्व) से संबंधित भुगतान करने से कंपनी भविष्य में 5G लागू करने पर ध्यान केंद्रित कर सकेगी. दिग्गज दूरसंचार कारोबारी सुनील भारती मित्तल की भारती एयरटेल ने 5G स्पेक्ट्रम के लिए 43,039.63 करोड़ रुपये की सफल बोली लगायी.

Also Read: Airtel के इन प्लान्स में मिलते हैं 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स

भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक और सीईओ गोपाल विट्टल ने बयान में कहा, चार साल का यह अग्रिम भुगतान हमें अपने परिचालन मुक्त नकदी प्रवाह को देखते हुए 5G लागू करने के प्रयास को ठोस तरीके से आगे बढ़ाने की अनुमति देता है. एयरटेल राइट निर्गम से अभी 15,740.5 करोड़ रुपये तक जुटा सकती है.

उन्होंने कहा कि आदर्श स्पेक्ट्रम बैंक, बेहतरीन तकनीक और पर्याप्त नकदी प्रवाह के साथ हम देश में विश्वस्तरीय 5G अनुभव लाने के लिए उत्साहित हैं. कंपनी के पास 3,848.88 करोड़ रुपये अग्रिम और शेष राशि 19 वार्षिक किश्तों में चुकाने का विकल्प था.

Also Read: Jio के 4G सिम से ही चलेगा 5G? जानें कीमत और लॉन्च डेट की डीटेल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version