Airtel के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल की कितनी है सैलरी, जानते हैं आप

Airtel: भारती एयरटेल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 सुनील भारती मित्तल को सैलरी और अलाउंस के तौर पर करीब 21.57 करोड़ रुपये भुगतान किए गए, जबकि प्रदर्शन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) 7.5 करोड़ रुपये थे.

By KumarVishwat Sen | July 31, 2024 2:34 PM

Airtel: क्या आप जानते हैं कि सेल्यूलर फोन सर्विस प्रोवाइडर कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल (Sunil Bharti Mittal) की सैलरी कितनी है? हम आप सभी को मोबाइल और स्मार्टफोन में एयरटेल (Airtel) का सिम लगा होगा, जिससे आप वॉयस कॉल करने के साथ 4जी और 5जी डाटा यूज करते होंगे. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सुनील भारती मित्तल की सैलरी सालाना पैकेज के आधार पर मिलती है. वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान उनकी सैलरी बढ़कर करीब 32.27 करोड़ हो गई है.

सुनील भारती मित्तल की सैलरी में 15.55 बढ़ोतरी

टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में सुनील भारती मित्तल को करीब 32.27 करोड़ रुपये सैलरी के तौर पर दिए गए. इससे पहले वित्त वर्ष 2022-23 में उनकी सैलरी करीब 16.72 करोड़ रुपये थी. इस हिसाब से वित्त वर्ष 2023-24 में सुनील भारती मित्तल की सैलरी में करीब 15.55 बढ़ोतरी की गई.

एचआरसी ने की थी सैलरी में कटौती

मानव संसाधन और नामांकन समिति (एचआरसी) ने अप्रैल 2020 से उनके सैलरी में कटौती की थी. हालांकि, एचआरसी ने टेलीकॉम कंपनी में सुधार और मजबूत बढ़ोतरी के सुनील भारत की भूमिका और योगदान को देखते हुए सैलरी में भी सुधार करने का फैसला किया, जिसे अगस्त, 2023 में हुई कंपनी की साधारण आम बैठक (एजीएम) में एयरटेल के शेयरधारकों ने इसे मंजूरी दी थी.

ये भी पढ़ें: पुरानी कर व्यवस्था क्यों खत्म करना चाहती है सरकार? असली कारण बता रहे हैं गिरीश आहूजा

सैलरी और अलाउंस मिलाकर 21.57 करोड़ रुपये भुगतान

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 सुनील भारती मित्तल को सैलरी और अलाउंस के तौर पर करीब 21.57 करोड़ रुपये भुगतान किए गए, जबकि प्रदर्शन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) 7.5 करोड़ रुपये थे. इसके अलावा, उन्हें 3.19 करोड़ रुपये के दूसरे लाभ उनके पारिश्रमिक में शामिल थे. इन सबको मिलाकर उनकी कुल सैलरी 32.27 करोड़ हो गई. कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि सैलरी और अलाउंस में कंपनी का भविष्य निधि में योगदान शामिल है. इसमें ग्रेच्युटी और लीव इनकैशमेंट के रूप में दी गई रकम शामिल नहीं है.

ये भी पढ़ें: ITR Filing का आज आखिरी दिन, याद है न? फिर मत कहिएगा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version