10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Airtel के प्रमुख Sunil Mittal का वेतन बीते वित्त वर्ष में पांच प्रतिशत घटकर 15.39 करोड़ रुपये पर

2021-22 में मित्तल का वेतन और भत्ते करीब 10 करोड़ रुपये रहे थे, जबकि प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन 4.5 करोड़ रुपये था.

Airtel Chief Sunil Mittal Salary: दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल का वेतन 2021-22 में करीब पांच प्रतिशत घटकर 15.39 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है. मित्तल का कुल वेतन 2020-21 में 16.19 करोड़ रुपये था.

हालांकि 2021-22 में मित्तल का वेतन, भत्ते और प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन 2020-21 के समान ही हैं लेकिन बीते वित्त वर्ष में वेतन में गिरावट की मुख्य वजह अन्य लाभ में गिरावट रही है. दो साल की सालाना रिपोर्ट की तुलना करने पर पता चलता है कि 2021-22 में उन्हें 83 लाख रुपये के भत्ते और अन्य लाभ मिले जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1.62 करोड़ रुपये थे.

Also Read: Best Recharge Plan: 2GB डेली डेटा और फ्री एंटरटेनमेंट पैक वाले Airtel के सस्ते प्लान

2021-22 में मित्तल का वेतन और भत्ते करीब 10 करोड़ रुपये रहे थे, जबकि प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन 4.5 करोड़ रुपये था. एयरटेल के प्रवक्ता ने ईमेल के जवाब में कहा, चेयरमैन सुनील भारती मित्तल के कुल पारिश्रमिक में पिछले वर्ष की तुलना में कोई परिवर्तन नहीं आया है.

हालांकि 2021-22 की एकीकृत रिपोर्ट में जो मामूली बदलाव नजर आ रहा है उसकी वजह अनुलाभ के मूल्य में कमी आना है. वहीं भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल का कुल वेतन 2021-22 में 5.8 फीसदी बढ़कर 15.25 करोड़ रुपये रहा है. इसमें विट्टल का वेतन और भत्ते 9.14 करोड़ रुपये और प्रदर्शन से जुड़ी प्रोत्साहन राशि 6.1 करोड़ रुपये है.

Also Read: JIO और Airtel की बढ़ेगी टेंशन? 5G स्पेक्ट्रम के लिए Adani Data Networks ने कस ली कमर, क्या होगा इसका असर?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें