26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयरटेल पेमेंट्स बैंक और मास्टरकार्ड मिल कर करेंगे किसानों और छोटे उद्योगों की आर्थिक मदद

एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने भारतीय किसानों और लघु एवं मध्यम उद्यमों (एसएमई) के लिए एक खास तरह के वित्तीय उत्पाद विकसित करने के लिए मास्टरकार्ड के साथ गठबंधन किया है.

नयी दिल्ली : एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने भारतीय किसानों और लघु एवं मध्यम उद्यमों (एसएमई) के लिए एक खास तरह के वित्तीय उत्पाद विकसित करने के लिए मास्टरकार्ड के साथ गठबंधन किया है. कंपनी ने बैंकिंग सुविधाओं से वंचित अथवा कम बैंक सुविधाओं वाले क्षेत्र में वित्तीय सेवाओं की पैठ बढ़ाने के इरादे से यह कदम उठाया है. सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में यह कहा गया है.

Also Read: भारती एयरटेल ने क्यूआईपी और एफसीसीबी से जुटाये तीन अरब डॉलर

इन दोनों कंपनियों के बीच इस गठबंधन से जहां एक तरफ मास्टकार्ड का वैश्विक और स्थानीय अनुभव काम आयेगा, वहीं इसमें एयरटेल पेमेंट्स बैंक के वितरण नेटवर्क का लाभ भी मिले. एयरटेल का व्यापक ग्राहक आधार और अंतिम छोर तक पहुंचने में सहायक उसके पेमेंट्स नेटवर्क का भी इसमें अच्छा समर्थन प्राप्त होगा.

दोनों कंपनियों की ओर से जारी किये गये एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि एयरटेल पेमेंट्स बैंक (एपीबीएल) ने मास्टरकार्ड के साथ एक भागीदारी की है. इस भागीदारी का मकसद उन क्षेत्रों के लिए खासतौर से वित्तीय उत्पादों को तैयार करना है, जिन क्षेत्रों में बैंक सेवाओं की पहुंच कम है. इनमें किसानों और छोटे एवं मझोले उद्योगों के साथ साथ कुछ खदरा ग्राहक भी शामिल हैं.

बयान में यह भी कहा गया है कि दोनों कंपनियां देश में औपचारिक बैंकिंग और डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने की देशा में काम कर रही हैं. यह भारत सरकार के ‘डिजिटल इंडिया’ और प्रत्येक भारतीय के लिये बैंकिंग दृष्टिकोझा के अनुरूप है. इसमें कहा गया है कि एयरटेल पेमेंट्स बैंक के देश भर में पांच लाख के करीब बैंकिंग सम्पर्क बिंदु है.

बयान में कहा गया है इससे किसानों को अपने पड़ोस में ही बैंकिंग सुविधाओं का लाभ मिलेगा. आमदनी में स्थिरता मिलने के साथ ही उसमें वृद्धि भी हासिल होगी. इससे कैशलेस अर्थव्यवस्था की दिशा में आगे बढ़ने में काफी मदद मिलेगी. दोनों कंपनियां देश में छोटे कारोबारियों के लिए भी एक खास तरह से निर्मित समाधान तैयार करने के लिए मिलकर काम करेंगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें