Akasa Air का पहले 60 दिनों में कैसा रहा प्रदर्शन? CEO ने बताया
Akasa Air: एयरलाइन ने इस साल अगस्त में परिचालन शुरू किया था. कंपनी के बेड़े में छह विमान हैं और चालू वित्त वर्ष के अंत तक बेड़े का आकार बढ़ाकर कुल 18 विमान तक करने की योजना है.
Akasa Air News: विमानन कंपनी आकाश एयर का प्रदर्शन परिचालन शुरू होने के पहले 60 दिनों में ‘संतोषजनक’ रहा है. एयरलाइन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय दुबे ने यह जानकारी दी.
एयरलाइन ने इस साल अगस्त में परिचालन शुरू किया था. कंपनी के बेड़े में छह विमान हैं और चालू वित्त वर्ष के अंत तक बेड़े का आकार बढ़ाकर कुल 18 विमान तक करने की योजना है. दुबे ने यहां कहा, हम अपने प्रदर्शन से बहुत खुश और संतुष्ट हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि एयरलाइन योजना के अनुसार ही चल रही है. कंपनी इस समय रोजाना 30 उड़ानें भर रही है. आकाश एयर ने 72 बोइंग-737 मैक्स विमानों का ऑर्डर दिया है. इसके अलावा यह जल्द ही यात्रियों को पालतू जानवर (कुत्ता, बिल्ली) अपने साथ ले जाने की इजाजत देगी.
Also Read: Akasa Air ने भरी उड़ान, जानें कितना है किराया और किन रूटों पर मिलेगी सर्विस
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.