Akasa Air ने भरी उड़ान, जानें कितना है किराया और किन रूटों पर मिलेगी सर्विस
Akasa Air: मुंबई-अहमदाबाद रूट पर शुरू हुई उड़ान आकासा एयर की पहली उड़ान है. आकासा एयर के वेबसाइट पर जो जानकारी दी गयी है उसके अनुसार अहमदाबाद-मुंबई के लिए एक यात्री के लिए एकतरफा किराया 5603 रुपये रखा गया है. यह किराया 7-17 अगस्त तक ट्रैवल करने वाले यात्रियों के लिए है.
केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री वी.के. सिंह ने अकासा एयर की पहली वाणिज्यिक उड़ान का उद्घाटन रविवार को कर दिया है. सिंधिया ने कहा है कि अकासा एयर केवल बाजार हिस्सेदारी में ही नहीं बल्कि ग्राहक सेवा और ग्राहक अधिनियम मामले में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. आपको बता दें कि दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के समर्थन वाली भारतीय घरेलु एयरलाइन की नई कंपनी का नाम अकासा एयर है.
अकासा एयर की फ्लाइट कहां-कहां
अकासा एयर की पहली हवाई सेवा मुंबई-अहमदाबाद रूट पर उपलब्ध हुई है. कंपनी की ओर से कुछ दिन पहले बताया गया था कि धीरे-धीरे अकासा एयर अपनी प्लाइट की संख्या बढ़ा दी जाएगी. अकासा एयर ने कुछ नए रुट्स पर हवाई यात्रा शुरू करने की जानकारी शेयर की है. नये रूट्स पर यात्रा के लिए फ्लाइट्स की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. अकासा एयरलाइन की मानें तो कंपनी तेजी से अपने नेटवर्क का विस्तार करेगी. साथ ही जल्द अधिक से अधिक शहरों से अपनी सेवाएं शुरू कर देंगी. जो जानते हैं कि आकासा एयर ने किन नये रुट्स पर कामर्शियल फ्लाइट शुरू करने का प्लान बनाया है….
अकासा एयर की पहली उड़ान
मुंबई-अहमदाबाद रूट पर शुरू हुई उड़ान आकासा एयर की पहली उड़ान है. आकासा एयर के वेबसाइट पर जो जानकारी दी गयी है उसके अनुसार अहमदाबाद-मुंबई के लिए एक यात्री के लिए एकतरफा किराया 5603 रुपये रखा गया है. यह किराया 7-17 अगस्त तक ट्रैवल करने वाले यात्रियों के लिए है. अगस्त और सितंबर माह के शेष दिनों के लिए यात्रियों को 2848 रुपये किराया देना होगा. वहीं मुंबई से अहमदाबाद 7-17 अगस्त के बीच यात्रा करने पर यात्रियों को 5645 रुपये प्रति टिकट किराया देय होगा. अगस्त और सितंबर माह के शेष दिनों के लिए किराया कम होगा. बेवसाइट पर किराया 2998 रुपये अंकित नजर आ रहा है. इस रुट पर उड़ाने 7 अगस्त यानी आज से शुरू हो चुकीं हैं. मुंबई और अहमदाबाद के बीच एक सप्ताह में 26 उड़ानों का संचालन अकासा एयर के द्वारा किया जाएगा.
बेंगलुरु-कोच्चि रुट की बात
बेंगलुरु-कोची मार्ग पर उड़ानों की बात करें तो यह 12 अगस्त, 2022 से शुरू होने जा रही है. 12 अगस्त को यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बेंगलुरु-कोच्चि मार्ग पर एक ओर का किराया 4375 रुपये से शुरू है. वहीं 13 अगस्त को यात्रा के लिए यात्री को 3903 रुपये चुकाना होगा. 14-17 अगस्त के बीच यात्रा करने वालों के लिए किराया 3693 रुपये से शुरू होगा. यदि अगस्त और सितंबर की यात्रा के बाकी दिनों में टिकट के दाम की तुलना करें तो यह एक व्यक्ति के लिए 1983 रुपये से शुरू होगा. कोच्चि-बेंगलुरु के लिए एक तरफ का किराया यात्रियों को 12-17 अगस्त के बीच 3492 रुपये चुकाना होगा. यदि आप अगस्त और सितंबर के अन्य दिनों में यात्रा करते हैं, तो किराया एक व्यक्ति के लिए 2485 रुपये कंपनी लेगी.
बेंगलुरु-मुंबई रुट पर क्या है हाल
बेंगलुरु-मुंबई के बीच यदि आप अकासा एयर से यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो हर हफ्ते 28 उड़ानें आपके लिए उपलब्ध होंगी. बेंगलुरु-मुंबई मार्ग पर अकासा एयर 19 अगस्त से उड़ान शुरू करने जा रही है. बेंगलुरु से मुंबई तक एक तरफ का किराया 4515 रुपये से शुरू होगा. वहीं मुंबई से बेंगलुरु तक एक तरफ का किराया 3839 रुपये कंपनी को देने होंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.