Mukesh Ambani Resigns: रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपनी दूरसंचार सेवा कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही उनके बड़े पुत्र आकाश अंबानी को कंपनी का नया चेयरमैन बनाया गया है. रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने मंगलवार को शेयर बाजारों को इसकी सूचना दी.
इसके मुताबिक, कंपनी के निदेशक मंडल की सोमवार को हुई बैठक में गैर-कार्यकारी निदेशक आकाश अंबानी को कंपनी के चेयरमैन के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी गयी. उसके पहले मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके साथ ही पंकज मोहन पवार को अगले पांच साल के लिए कंपनी के प्रबंध निदेशक पद पर नियुक्त किया गया है. वहीं, रमिंदर सिंह गुजराल और केवी चौधरी को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया है.
Also Read: Mukesh Ambani: हेल्थ सेक्टर में मुकेश अंबानी का बड़ा दांव, सबसे बड़ी विदेशी डील के करीब पहुंचा Reliance
अब तक मुकेश अंबानी ही रिलायंस जियो के चेयरमैन थे. उनके इस्तीफा और आकाश अंबानी की नियुक्ति को नयी पीढ़ी के हाथ में नेतृत्व सौंपने के रूप में देखा जा रहा है. बता दें कि मुकेश अंबानी जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड के चेयरमैन बने रहेंगे.
ब्राउन यूनिवर्सिटी से इकॉनोमिक्स में ग्रेजुएट आकाश अंबानी के अलावा कंपनी में कुछ और नये लोगों को शामिल किया गया है. पंकज मोहन पवार को रिलायंस जियो का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है. बोर्ड में रामिंदर सिंह गुजराल और केवी चौधरी को एडीशनल डायरेक्टर बनाया गया है. दोनों 5 साल के लिए स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किये गये हैं.
मुकेश अंबानी ने वर्ष 2021 में ही धीरूभाई अंबानी की जयंती पर अपने उत्तराधिकारी के बारे में पहली बार सार्वजनिक रूप से बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि रिलायंस को अब नये लीडरशिप की जरूरत है. बता दें कि धीरूभाई अंबानी के निधन के बाद वरष 2022 में मुकेश अंबानी ने रिलायंस की कमान संभाली थी. उन्हें अपने तीनों बच्चों आकाश, ईशा और अनंत पर पूरा भरोसा है कि वे कंपनी को नयी ऊंचाईयों पर ले जायेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.