अखिलेश यादव ने 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था के दावे पर उठाए सवाल, संसद में कह दी ये बात

Economy: अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार कहती है कि देश पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. लेकिन, यह क्यों छिपाती है कि अगर हम पांचवे स्थान पर हैं, तो हमारे देश की प्रति व्यक्ति आय किस स्थान पर पहुंची है?

By KumarVishwat Sen | July 2, 2024 1:57 PM

Economy: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अखिलेश यादव ने मंगलवार को लोकसभा में भारत की अर्थव्यवस्था को दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था के दावे पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान अर्थव्यवस्था को लेकर किए जा रहे दावे पर कई अहम बातें कही हैं. उन्होंने अपने भाषण में अर्थव्यवस्था, प्रतिव्यक्ति आय, बेरोजगारी, सरकारी नौकरी और आरक्षण जैसे अहम मुद्दों पर भी चर्चा की.

किस स्थान पर पहुंची देश की प्रति व्यक्ति

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार कहती है कि देश पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, लेकिन यह क्यों छिपाती है कि अगर हम पांचवे स्थान पर हैं, तो हमारे देश की प्रति व्यक्ति आय किस स्थान पर पहुंची है? उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनना है, तो विकास दर 35 फीसदी चाहिए, जो संभव नहीं दिखाई देता है.

विकास के नाम पर खरबों रुपये का भ्रष्टाचार

अखिलेश यादव ने अपने भाषण के दौरान सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों का आग्रह है कि कम से कम गंगाजल को लेकर तो झूठ नहीं बोला जाए. उन्होंने आरोप लगाया कि विकास के नाम खरबों रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है. उन्होंने सवाल किया कि क्या विकास का ढिंढोरा पीटने वाले इस विनाश की जिम्मेदारी लेंगे? उन्होंने कहा कि हमने उत्तर प्रदेश में जो सड़क बनाई थी, उस पर हवाई जहाज उतरे थे, लेकिन अब प्रदेश के मुख्य शहरों की सड़कों पर नाव चल रही हैं.

और पढ़ें: Gold स्मगलरों की मदद से यूट्यूबर ने एयरपोर्ट पर खोली दुकान, फिर करने लगा धंधा

10 सालों में कितनी नई मंडियां बनाई गईं

उन्होंने देश में किसानों की आमदनी दोगुनी करने के सरकार के दावे पर भी तंज कसते हुए कहा कि सरकार ने किसानों की आमदनी दोगुनी करने का दावा किया गया, लेकिन देश में पिछले 10 सालों के दौरान कितनी नई मंडियां बनाई गई हैं. किसानों के एमएसपी की बात कही जाती है, लेकिन जब देश में मंडियां नहीं बनी हैं, तो किसानों को एमएसपी का लाभ कैसे मिलेगा. गन्ना किसानों को बकाया राशि भुगतान नहीं किया जा रहा है. देश में सरकारी नौकरियां नहीं हैं. सरकार नौकरियां इसलिए नहीं दे रही है, क्योंकि नौकरी देने के बाद उसे आरक्षण का लाभ भी देना होगा. सरकार ने आरक्षण के साथ खिलवाड़ किया है.

और पढ़ें: Patanjali Foods के हाथों बिकेगा बाबा रामदेव के पतंजलि आयुर्वेद, बनेगी एफएमसीजी कंपनी

Next Article

Exit mobile version