Akshaya Tritiya 2020 के मौके पर भले ही इस साल सोने की बिक्री में जबरदस्त गिरावट है, लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि पिछले साल की तुलना में इस साल अक्षय तृतीया पर सोना 43 प्रतिशत तक महंगा बिक रहा है. सोना इस साल अक्षय तृतीया पर 22 कैरेट सोना 4534 रुपये प्रति ग्राम के भाव से बिक रहा है. जबकि शुक्रवार को बंद हुए सर्राफा बाजार में सोने का रेट 163 रुपये बढ़कर ₹46,590 प्रति 10 ग्राम था. ये तीन दिन में ही ₹1,300 प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ. वहीं चांदी की कीमत ₹42,249 प्रति किलो थी.
Akshaya Tritiya 2020: अक्षय तृतीया को हिंदू धर्म में काफी महत्वपूर्ण तिथियों में एक माना गया है.इस दिन का हर मुहूर्त शुभ होता है .इस साल 2020 को 26 अप्रैल रविवार के दिन अक्षय तृतीया है.इस दिन भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है.अक्षय तृतीया के दिन दान-पुण्य के साथ -साथ सोने ( Gold )की खरीदारी का भी विशेष महत्व है.ऐसी मान्यता है की अक्षय तृतीया के दिन सोने की खरीदारी ( Gold Purchasing ) करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. सोना अभी 48,000 रुपये प्रति दस ग्राम (Gold Rate) पर है. आयात के अभाव में बंद हटने के बाद इसमें और उछाल आएगा.
शास्त्रों में इस दिन सोना का क्या बताया गया है महत्व :
ऐसा माना जाता है कि आज के दिन सोना खरीदने से भविष्य में धन की कमी नहीं होती है . इसलिए इस दिन सोना खरीदा जाता है .शास्त्रों के अनुसार इस दिन सूर्य का तेज काफी रहता है और धरती पर इसकी किरणें काफी तेज के साथ आती है.इसलिए इस दिन सोना की खरीदारी को शक्ति का प्रतीक माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि आज सोना खरीदकर घर लाने से भगवान श्रीहरि व देवी लक्ष्मी घर में निवास करते हैं. ऐसी मान्यता है कि आज तृतीया के दिन धन के देवता कुबेर भगवान भोलेनाथ की आराधना करते थे और महादेव प्रसन्न होकर उन्हें सोना देते थे.
विवाह में क्या है सोना का महत्व :
सोना का आध्यात्मिक व आर्थिक दोनों महत्व है. सोना को धन की देवी लक्ष्मी का प्रतीक व ग्रहों के राजा सूर्य की प्रतिनिधि धातु माना गया है. इसलिए सोना धारण करने से सूर्य व गुरु दोनों ग्रहों की कृपा होती है.इससे दाम्पत्य जीवन भी खुशहाल रहता है. इसलिए विवाह में सोना उपहार में दिया जाता है.सोना धारण करने से कई रोगों से भी छुटकारा मिलता है.
सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त :
– 25 अप्रैल शनिवार, 2020 को सुबह 11 बजकर 51 मिनट से
– 26 अप्रैल रविवार , 2020 को सुबह 5 बजकर 45 मिनट तक
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.