Alibaba ने PayTm में अपनी बची हुई हिस्सेदारी बेची, 13600 करोड़ रुपये में हुई डील

Alibaba: अलीबाबा ने आज पेटीएम में अपने बचे हुए हिस्सेदारी को बेच दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी ने यह डील 13,600 करोड़ रुपये में पूरी की है. इस डील के बाद पेटीएम में स्टेकहोल्डर नहीं रह गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2023 6:24 PM
an image

Alibaba: चीनी कंपनी अलीबाबा (Alibaba) ने आज पेटीएम (PayTm) में अपने बचे हुए हिस्सेदारी को बेच दिया है. रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी ने यह डील 13,600 करोड़ रूपये में पूरी की है. बता दें पेटीएम के पास अलीबाबा के 3.16 प्रतिशत हिस्सेदारी बाकी थी जिसकी आज बिक्री की गयी. इस डील के बाद अब अलीबाबा पेटीएम में स्टेकहोल्डर नहीं रह गया है. साल 2022 के दिसंबर तक पेटीएम में कंपनी के कुल 6.26 प्रतिशत हस्सेदारी थी.

13,600 करोड़ रुपये में बेची हिस्सेदारी

चीन की कंपनी अलीबाबा ने पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) में अपनी शेष 3.16 प्रतिशत की प्रत्यक्ष हिस्सेदारी लगभग 13,600 करोड़ रुपये में बेच दी है. सूत्रों ने आज इसकी जानकारी दी. इस सौदे के साथ अलीबाबा ने कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है. दिसंबर 2022 तक, अलीबाबा की पेटीएम में 6.26 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी.

3.16 प्रतिशत हिस्सेदारी का सौदा आज

Alibaba ने जनवरी में इसमें 3.1 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची थी. शेष 3.16 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री का सौदा आज हुआ. इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा कि अलीबाबा ने आज थोक सौदे में पेटीएम में अपनी पूरी सीधी हिस्सेदारी बेच दी है. अलीबाबा के अलावा, इसकी समूह कंपनी एंट फाइनेंशियल की पेटीएम में लगभग 25 प्रतिशत हिस्सेदारी है. हालांकि, सौदे के संबंध में पेटीएम और अलीबाबा को भेजे गए ई-मेल का जवाब नहीं मिला था. भाषा इनपुट के साथ. (भाषा इनपुट के साथ)

Exit mobile version