कोरोना वायरस का कहर : वैश्विक बिकवाली से शुक्रवार को धराशायी हो गये बीएसई के तमाम समूह
कोरोना वायरस के कहर से दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाएं थरथरा रही हैं और वैश्विक अर्थव्यवस्था की बिगड़ी हालत को देखकर निवेशक जमकर बिकवाली कर रहे हैं. इसका असर भारत के घरेलू शेयर बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है और यही कारण है कि बीएसई के तमाम समूहों में शुक्रवार को भारी गिरावट दर्ज की गयी.
नयी दिल्ली : निवेशकों की वैश्विक बिकवाली के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई के सभी समूहों में गिरावट देखने को मिली. वैश्विक अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका की वजह से निवेशकों की धारणा नकारात्मक हुई है. इस कारण निवेशक वैश्विक स्तर पर बिकवाली कर रहे हैं. बीएसई के मेटल ग्रुप में सबसे अधिक 6.04 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी. इसके अलावा, सूचना प्रौद्योगिकी, मूल सामग्रियां, तकनीक, उद्योग, रियल्टी, ऊर्जा, वाहन और वित्त समूहों में चार फीसदी तक की गिरावट रही. शेष अन्य समूह भी गिरावट में रहे.
वैश्विक स्तर पर 2008 के आर्थिक संकट के बाद यह सबसे बुरा सप्ताह देखने को मिल रहा है. बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1163 अंक यानी 2.93 फीसदी गिरकर 38,582.66 अंक पर चल रहा था. वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 350.35 यानी 3.01 फीसदी गिरकर 11,282.95 अंक पर कारोबार कर रहा था. कारोबार के दौरान बीएसई के स्मॉलकैप में 3.45 फीसदी और मिडकैप में 3.53 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
उधर, कोरोना वायरस के भय से आक्रांत शेयर बाजार में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में भारी बिकवाली देखने को मिली. बीएसई की 1,700 से अधिक कंपनियों में बिकवाली हुई. इनमें से अधिकांश कंपनियां मिडकैप या स्मॉलकैप की हैं. इस बिकवाली के कारण समूह ए, बी, टी और जेड की 323 कंपनियों के शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर आ गये. बीएसई की 205 कंपनियों के शेयरों में स्वीकृत दायरे तक की गिरावट रही. हालांकि, 274 कंपनियों ने बाजार की चाल के विपरीत प्रदर्शन किया और इनके शेयरों में बढ़त रही.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.