Alliance Air News: एलायंस एयर और एयर इंडिया (Air India) अब अलग अलग हो गए. 15 अप्रैल 2022 से एयर इंडिया का हिस्सा नहीं रहेगा और भारत सरकार के तहत एक स्वतंत्र व्यावसायिक इकाई के रूप में चलाया जाएगा. एयर इंडिया की ओर से शुक्रवार को यह जानकारी दी गई है. बताया गया कि अलायंस एयर अब एयर इंडिया की सब्सिडियरी नहीं रही है.
इसके साथ ही एयर इंडिया ने जानकारी दी है कि वह अब 15 अप्रैल 2022 से अलायंस एयर की बुकिंग और पूछताछ की जिम्मेदारी नहीं लेगी. इसके अलावा एलायंस एयर (Alliance air) के ऑपरेशंस भी एयर इंडिया की जिम्मेदारी नहीं रह गये हैं. इस बारे में जारी किए गए बयान के मुताबिक, एयर इंडिया की बिक्री के बाद अलायंस एयर एक स्वतंत्र यूनिट की तरह काम करेगी. पिछले डील को बेहतर बनाने के लिये एक स्पेशल पर्पज व्हीकल का निर्माण किया गया था. अलायंस एयर को इस एसपीवी में ट्रांसफर किया गया है.
Alliance Air, from 15th April 2022, will no longer be part of Air India after its disinvestment and will be run as an independent Business unit under Government of India. Alliance Air has migrated to cloud-based passenger service system from 15th April 2022. pic.twitter.com/380VU2OzQP
— ANI (@ANI) April 15, 2022
कंपनी के सीईओ विनीत सूद की तरफ से जारी पत्र में यह जानकारी दी गई है. इसके साथ ही कहा गया है कि कंपनी अब एलायंस एयर के बैनर तले ही टिकट बेचेगी. इससे पहले एयर इंडिया ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया था, जिसमें एलायंस एयर के बारे में अहम जानकारी दी है. एयर इंडिया ने कहा है कि यात्रियों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि 15 अप्रैल से एलायंस एयर से संबंधित बुकिंग और कामकाज को एयर इंडिया हैंडल नहीं करेगी. यानी इसका मतलब यह हुआ कि शुक्रवार से अब एलायंस एयर अपने टिकट की बुकिंग खुद करेगी.
एयर इंडिया की ओर से इस बारे में एक एडवाइजरी भी जारी की गई है. इसमें कहा गया है कि जिन यात्रियों के पास 9 अंक से शुरू होने वाले 4 अंक के फ्लाइट नंबर या 9I से शुरू होने वाले 3 अंक के फ्लाइट नंबर वाले एयर इंडिया के टिकट हैं उनको विशेष ध्यान देने की जरूरत है. ये बुकिंग्स एलायंस एयर की हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.