Allu Arjun Tax: ‘पुष्पा’ की कमाई के साथ टैक्स चुकाने में भी नंबर वन, जानिए 2023-24 में कितना भरा टैक्स

Allu Arjun Tax: सुपरहिट फिल्म "पुष्पा 2: द रूल" की सफलता ने बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाए हैं और इसके पीछे अल्लू अर्जुन की दमदार एक्टिंग को बड़ी वजह माना जा रहा है. तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन सिर्फ सिल्वर स्क्रीन पर ही नहीं बल्कि टैक्स भरने के मामले में भी देश के टॉप पायदान पर जगह बनाने में सफल हुए हैं.

By Abhishek Pandey | December 16, 2024 2:09 PM
an image

Allu Arjun Tax: सुपरहिट फिल्म “पुष्पा 2: द रूल” की सफलता ने बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाए हैं और इसके पीछे अल्लू अर्जुन की दमदार एक्टिंग को बड़ी वजह माना जा रहा है. तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन सिर्फ सिल्वर स्क्रीन पर ही नहीं बल्कि टैक्स भरने के मामले में भी देश के टॉप पायदान पर जगह बनाने में सफल हुए हैं. वित्त वर्ष 2023-24 में अल्लू अर्जुन देश के सबसे बड़े टैक्सपेयर्स में शामिल हो गए हैं.

फॉर्च्यून इंडिया रिपोर्ट से हुआ खुलासा

अल्लू अर्जुन ने अपनी फिल्मों के जरिए सिर्फ साउथ इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि पूरे देश में अपनी पहचान बनाई है. “पुष्पा 2” की ऐतिहासिक सफलता के बाद हिंदी दर्शकों के बीच भी उनकी लोकप्रियता बढ़ गई है. फॉर्च्यून इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार अल्लू अर्जुन देश के टॉप 22 टैक्सपेयर्स में शामिल होने वाले इकलौते तेलुगु अभिनेता हैं.

पिछले साल अल्लू अर्जुन ने कितना टैक्स भरा?

अल्लू अर्जुन ने वित्त वर्ष 2023-24 में 14 करोड़ रुपये का टैक्स जमा किया है जिससे वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे बड़े टैक्सपेयर्स में से एक बन गए हैं. उनकी कुल संपत्ति लगभग 460 करोड़ रुपये आंकी गई है. खास बात यह है कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता मोहनलाल ने भी इसी वित्त वर्ष में 14 करोड़ रुपये का टैक्स अदा किया है.

“पुष्पा 2” के लिए कितनी ली फीस?

“पुष्पा 2: द रूल” की सफलता ने अल्लू अर्जुन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है. हालांकि इस फिल्म के लिए उन्होंने कोई निश्चित फीस नहीं ली. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की कमाई का 40% हिस्सा अल्लू अर्जुन को दिया जाएगा. “पुष्पा 2” ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और यह सिलसिला जारी है.

प्रमोशन के दौरान विवाद और गिरफ्तारी

हाल ही में “पुष्पा 2” के प्रमोशन के दौरान एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई. एक महिला प्रशंसक की मौत के मामले में अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. हालांकि एक रात जेल में बिताने के बाद वह 14 दिसंबर को रिहा हो गए. जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने महिला की मौत पर दुख जताया और परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. अल्लू अर्जुन की यह उपलब्धियां दिखाती हैं कि वह न केवल पर्दे पर बल्कि वास्तविक जीवन में भी अपने योगदान और जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हैं.

Also Read: D Gukesh Prize Money Tax: चेस चैंपियन गुकेश को चुकाने होंगे करोड़ों के टैक्स, प्राइज मनी पर सरकार वसूलेगी इतना पैसा

Also Read: Pushpa 2 Box Office Report: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 फ्लॉप हुई या हिट, जानें 11 दिनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version