Alpex Solar IPO: सौर ऊर्जा से जुड़ी कंपनी का आने वाला है आईपीओ, पैसा लगाने से पहले जानें हर डिटेल
Alpex Solar IPO: सौर ऊर्जा से जुड़ी कंपनी अल्पेक्स सोलर लिमिटेड बाजार में अपना आईपीओ लेकर आयी है. सौर ऊर्जा समाधान प्रदाता अल्पेक्स सोलर लिमिटेड ने अपने 75 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए प्रति शेयर 109-115 रुपये का मूल्य दायरा तय किया है.
Alpex Solar IPO: शेयर बाजार में पिछले साल की तरह इस साल भी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) की धूम रहने वाली है. बाजार में कई बड़ी कंपनियों के इश्यू आने वाले हैं जो निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दे सकते हैं. भारत सरकार देश में में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए काफी फोकस कर रही है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (PM Suryodaya Yojana) की शुरूआत की गयी है. इसके तहत एक करोड़ घरों की छतों पर सौर ऊर्जा लगाना है. इस बीच सौर ऊर्जा से जुड़ी कंपनी अल्पेक्स सोलर लिमिटेड बाजार में अपना आईपीओ लेकर आयी है. सौर ऊर्जा समाधान प्रदाता अल्पेक्स सोलर लिमिटेड ने अपने 75 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए प्रति शेयर 109-115 रुपये का मूल्य दायरा तय किया है.
खदुरा निवेशकों के लिए कब खुलेगा आईपीओ
अल्पेक्स सोलर लिमिटेड की ओर से जारी बयान के अनुसार, आईपीओ आठ से 12 फरवरी को खुलेगा. एंकर (बड़े) निवेशक सात फरवरी को बोली लगा पाएंगे. अल्पेक्स ने आईपीओ से प्राप्त राशि में से अपनी सौर मॉड्यूल विनिर्माण सुविधा को उन्नत तथा उसका विस्तार करने और अपनी क्षमता को 450 मेगावाट से 1.2 गीगावॉट तक बढ़ाने के लिए 19.55 करोड़ रुपये का इस्तेमाल करने की योजना बनाई है. इसके अलावा, 12.94 करोड़ रुपये का इस्तेमाल उसके सौर मॉड्यूल के एल्यूमीनियम फ्रेम के लिए एक नई विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए किया जाएगा. बाकी 20.49 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने और शेष कॉर्पोरेट खर्चों के लिए किया जाएगा.
क्या करती है कंपनी
एल्पेक्स सोलर लिमिटेड की स्थापना अगस्त 1993 में हुई थी. कंपनी मोनोक्रिस्टलाइन और पॉलीक्रिस्टलाइन सेल प्रौद्योगिकियों का उपयोग करके सौर पैनल बनाती है. वे बाइफेशियल, मोनो पीईआरसी और हाफ-कट मॉड्यूल सहित सौर पैनल मॉड्यूल की एक श्रृंखला का निर्माण करते हैं. इसके अतिरिक्त, एल्पेक्स सोलर सतह और सबमर्सिबल श्रेणियों के लिए एसी/डीसी सौर पंप ईपीसी जैसे सौर ऊर्जा समाधान प्रदान करता है. कंपनी के ग्राहकों में सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, बीवीजी इंडिया लिमिटेड, टाटा पावर, हिल्ड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड और शक्ति पंप्स इंडिया लिमिटेड शामिल हैं.
एपलेक्स सोलर आईपीओ लिस्टिंग तिथि
एप्लेक्स सोलर के 15 फरवरी को एनएसई एसएमई पर सूचीबद्ध होने की उम्मीद है.
एपलेक्स सोलर आईपीओ लॉट साइज और न्यूनतम निवेश
एपलेक्स सोलर आईपीओ एप्लिकेशन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 1200 शेयर है. खुदरा निवेशकों के लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 138,000 रुपये है. एचएनआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 2 लॉट (2,400 शेयर) है, जिसकी राशि 276,000 रुपये है.
एप्लेक्स सोलर आईपीओ बुक रनिंग लीड मैनेजर और रजिस्ट्रार
एल्पेक्स सोलर आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर कॉर्पोरेट कैपिटलवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड है. जबकि स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को इश्यू के लिए रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त किया गया है. एसएस कॉरपोरेट सिक्योरिटीज अल्पेक्स सोलर आईपीओ के लिए बाजार निर्माता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.