शेयर बाजार की चाल, सेंसेक्स 230 अंक तो निफ्टी 80.40 अंक मजबूत
Stock Market: बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से 18 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. इनमें अदाणी पोर्ट्स का शेयर 6.29% की बढ़त के साथ 1199.75 रुपये पर पहुंच गया. एनएसई के 2,886 शेयरों में से 1,638 शेयर बढ़त और 1,168 शेयर नुकसान में रहे.
Stock Market: महाराष्ट्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को मिले प्रचंड बहुमत के बीच मुख्यमंत्री पद पर बने असमंजस के बीच शेयर बाजार का कारोबार भी अजब तरह का रहा. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 230.02 अंक की बढ़त के साथ 80,234.08 अंक बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 80.40 अंक की मजबूती के साथ 24,274.90 अंक पर पहुंच गया. सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 116.97 या 0.15% की उछाल के साथ 80,121.03 अंक और निफ्टी 10.30 अंक या 0.04% की मामूली बढ़त के साथ 24,204.80 अंक पर खुला था. मंगलवार को सेंसेक्स 105.79 अंक या 0.13% फिसलकर 80,004.06 अंक और निफ्टी 27.40 अंक 0.08% की गिरावट के साथ 24,194.50 अंक पर बंद हुए थे.
अदाणी पोर्ट्स को सबसे अधिक मुनाफा
शेयर बाजार के कारोबार के आखिर में बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से 18 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. इनमें अदाणी पोर्ट्स का शेयर 6.29% की बढ़त के साथ 1199.75 रुपये पर पहुंच गया. वहीं, बीएसई के 12 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. इनमें टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन का शेयर 0.77% टूटकर 3290 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. एनएसई के 2,886 शेयरों में से 1,638 शेयर बढ़त और 1,168 शेयर नुकसान में रहे. हालांकि, 80 शेयरों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ. एनएसई में श्रीराम फाइनेंस का शेयर 3.26% बढ़त के साथ 3044 रुपये और अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 4.02% फिसलकर 2166.85 रुपये पर बंद हुआ.
इसे भी पढ़ें: इस बाल संन्यासी ने ठुकराई 40,000 करोड़ संपत्ति, एयरसेल के पूर्व मालिक का है बेटा
एशिया के दूसरे बाजारों का हाल
एशिया के दूसरे बाजारों में जापान के निक्केई 225 और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी गिरावट के साथ बंद हुए. हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट मजबूत हुए. यूरोपीय बाजार में गिरावट का रुख देखा जा रहा है. अमेरिकी बाजार मंगलवार को गिरकर बंद हुआ था. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.43% मजबूत होकर 73.13 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.
इसे भी पढ़ें: दुनिया के सबसे बड़े निवेशक ने दान कर दिए 10,000 करोड़, मौत के बाद बंटेगी संपत्ति
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.