Amazon के खिलाफ शिकायत दर्ज, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

ऑनलाइन शॉपिंग साइट Amazon के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है. बता दें Amazon पर कृष्ण जन्माष्टमी के दौरान राधा-कृष्ण के अश्लील तस्वीरों को बेचने का आरोप लगाया गया है. आरोप लगने के बाद सोशल मीडिया साइट्स पर Boycott Amazon का ट्रेंड चलाया जाने लगा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2022 3:32 PM

Boycott Amazon Trending On Social Media: कृष्णा जन्माष्टमी के मौके पर अमेजन पर हिंदू जनजागृति समिति द्वारा राधा-कृष्ण अश्लील तस्वीरें बेचने का आरोप लगाया गया है. हिंदू जनजागृति समिति का कहना है कि ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर राधा-कृष्ण की अश्लील तस्वीरें बेचने का आरोप है. समिति का कहना है कि बेंगलुरू के सुब्रमण्य नगर पुलिस स्टेशन में इससे जुड़ा ज्ञापन भी सौंपा गया है. इस ज्ञापन में Amazon के खिलाफ करने की मांग की गयी है. हिंदू जनजागृति समिति का कहना है कि ऑनलाइन प्लेटफार्म ने बाद में चुपके से उन सभी तस्वीरों को अपने साइट से हटा लिया है. इसके ठीक बाद लोगों द्वारा सोशल मीडिया साइट पर Boycott Amazon भी ट्रेंड करने लगा है.

हिंदू जनजागृति समिति ने बेंगलुरु में सौंपा ज्ञापन

हिंदू जनजागृति समिति ने इस घटना से जुड़ा ज्ञापन सुब्रमण्य नगर बेंगलुरु के पुलिस इंस्पेक्टर को सौंपा. इस ज्ञापन में समिति ने Amazon पर राधा और कृष्ण की अश्लील पेंटिंग बेचने के लिए अमेजन इंडिया के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग की है. इस मामले में एक ट्वीट भी जारी किया गया है जिसमे समिति ने लिखा है कि ” Amazon और एक्सोटिक इंडिया (Exotic India) दोनों को बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए और हिंदुओं की भावनाओं को फिर कभी आहत नहीं करने का संकल्प लेना चाहिए. समिति का कहना है कि ये तस्वीरें Amazon के साथ-साथ Exotic India के साइट पर भी मौजूद हैं. बता दें Amazon ने फिलहाल इससे जुड़ा कोई भी बयान नहीं दिया है.

इससे पहले भी Amazon पर लगे चुके हैं आरोप

यह पहली दफा नहीं है जब अमेजन (Amazon) पर इस तरह के आरोप लगाए गए हों और सोशल मीडिया पर Boycott Amazon की मांग की गयी हो. इससे पहले भी साइट पर कई बार इस तरह के आरोप लगाए जा चुके हैं. बता दें पिछेल साल ही Amazon पर कैनेडियन साइट पर कर्नाटक ध्वज और प्रतीक के रंगों वाली बिकनी बेचने के लिए इसकी आलोचना की गई थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version