Amazon की सोशल मीडिया में आलोचना, Adoption से जुड़े चुटकुले वाले तोहफे हैं वजह

Amazon, criticism, joking, gifts, adoption, rakshabandhan: ई-वाणिज्य कंपनी 'अमेजन' रक्षाबंधन वाले तोहफों पर 'गोद लेने' संबंधी संदेश लिखे होने को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गई. इन तोहफों पर संदेश के तौर पर लिखा हुआ था कि 'तू तो अडॉप्टेड (गोद लिया हुआ) है' और 'तुझे ना मम्मी, पापा कूड़ेदान से उठा के लाये थे'.

By Agency | August 4, 2020 6:14 PM

Amazon, criticism, joking, gifts, adoption, rakshabandhan: ई-वाणिज्य कंपनी ‘अमेजन’ रक्षाबंधन वाले तोहफों पर ‘गोद लेने’ संबंधी संदेश लिखे होने को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गई.

इन तोहफों पर संदेश के तौर पर लिखा हुआ था कि ‘तू तो अडॉप्टेड (गोद लिया हुआ) है’ और ‘तुझे ना मम्मी, पापा कूड़ेदान से उठा के लाये थे’. सोशल मीडिया पर लोगों ने इस बात की जमकर आलोचना की और कहा कि ऐसे ‘बेस्वाद’ चुटकुले गोद लेने की प्रवृति को नुकसान पहुंचाते हैं.

यह मामला सबसे पहले तब सामने आया, जब सामाजिक कार्यकर्ता और बच्चा गोद लेने वाली अभिभावक शबनम हाशमी ने 31 जुलाई को ट्विटर पर एक बड़े कप की तस्वीर साझा की, जिस पर लिखा था, ‘तू गोद लिया हुआ है, लेकिन हम तुझे प्यार करते हैं’. उन्होंने अमेजन से यह भी अनुरोध किया था कि वह इसे वेबसाइट से हटा ले.

हाशमी की ओर से पोस्ट साझा किये जाने के बाद सोशल मीडिया पर ऐसे तोहफों के खिलाफ अभियान चलाया जाने लगा और इसकी आलोचना की गई.

Also Read: Amazon Prime Day Sale: स्मार्टफोन पर 40% तक छूट, TV मिलेंगे 60% तक सस्ते

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version