Coronavirus infection से ग्रसित कर्मचारियों को सवैतनिक अवकाश देगी अमेजन

Coronavirus की चपेट में भारत समेत दुनिया के 100 से अधिक देश आ गये हैं. गुरुवार को ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने कोरोनावायरस के संक्रमण से पीड़ित अपने कर्मचारियों को सवैतनिक अवकाश देने का ऐलान किया है.

By KumarVishwat Sen | March 12, 2020 4:04 PM

सैंन फ्रांसिस्को : अमेजन ने बुधवार को कहा कि उसके किसी कर्मचारी के कोरोना वायरस या कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने पर उसके सवैतनिक अवकाश को बढ़ा दिया गया है. दुनिया की प्रमुख ऑनलाइन खुदरा कंपनी ने बताया कि उसने 2.5 करोड़ डॉलर के एक अमेजन राहत कोष का गठन किया है, जिससे इस महामारी से प्रभावित होने वाले असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों की मदद की जाएगी.

कंपनी ने कहा कि कोविड-19 से प्रभावित होने वाले या निरीक्षण में रखे गये अमेजन के सभी कर्मचारियों को दो सप्ताह का सवैतनिक अवकाश दिया जाएगा. कंपनी ने कहा है कि ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि कर्मचारी वेतन की चिंता किये बिना अपनी सेहत पर पूरी तरह ध्यान दें.

कंपनी ने बताया कि अमेजन के साझेदार और अस्थायी कर्मचारी राहत कोष से मदद के लिए आवेदन कर सकते हैं, जो दो सप्ताह के लिए होगी. दुनिया भर में अमेजन के आठ लाख पूर्णकालिक कर्मचारी हैं. कंपनी ने पिछले सप्ताह बताया था कि उसके एक कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version