Amazon: अमेजन इंडिया ने मार्केट प्लेस में अपने सेलर्स को फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले ही तोहफा दे दिया है. अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया ने शनिवार 24 अगस्त 2024 को कई प्रोडक्ट्स कैटेगरी में सेल चार्ज में करीब 12% तक कटौती करने का ऐलान किया है. सेल चार्ज में कटौती 9 सितंबर 2024 से लागू हो जाएगी. अंग्रेजी की वेबसाइट द मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेजन इंडिया के इस कदम से भारत में उसके सेलर्स के डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के साथ ही कंपनी के प्लेटफॉर्म पर प्रोडक्ट पोर्टफोलिया को बढ़ाने में मदद मिलेगी.
अमेजन के सेलर्स का बढ़ेगा मुनाफा
समाचार एजेंसी पीटीआई की ओर से दी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेजन इंडिया की ओर से सेल चार्ज में कटौती किए जाने की वजह से उसके सेलर्स को विभिन्न प्रोडक्ट कैटगरी में सेल चार्ज में 3 से 12% की कमी का लाभ मिलेगा. रेट कार्ड में किए बदलावों से 500 रुपये से कम कीमत वाले प्रोडक्ट्स बेचने वाले सेलर्स को ज्यादा मुनाफा होगा.
फेस्टिव सीजन के बाद ही प्रभावी रहेगी रेट में कटौती
अमेजन इंडिया के सेलिंग पार्टनर सर्विसेज के निदेशक अमित नंदा ने कहा कि अमेजन पर हम छोटे और मध्यम व्यवसायों से लेकर उभरते उद्यमियों और स्थापित ब्रांडों तक सभी आकार के व्यवसायों का समर्थन करने में निवेश करते हैं. सेल चार्ज में कमी सीधे हमारे सेलर्स खासकर छोटे व्यवसायों से मिले रिस्पॉन्स पर आधारित है. कंपनी ने कहा कि हालांकि चार्ज में कटौती का समय फेस्टिव सीजन के साथ मेल खाता है, लेकिन ये बदलाव अस्थायी उपाय नहीं हैं. रेट कटिंग फेस्टिव सीजन के बाद भी प्रभावी रहेगी.
इसे भी पढ़ें: Share Price: अगले हफ्ते भौकाली बनेगा इस प्राइवेट बैंक का शेयर, पैसा लगाने पर नहीं होगा नुकसान
स्मॉल सेलर्स को मिलेगा बेहतरीन अनुभव
अमित नंदा ने कहा कि कंपनी के इस कदम के बाद सेलर्स और खास करके सस्ते प्रोडक्ट्स बेचने वालों को अमेजन पर चार्ज में कटौती का बेहतरीन अनुभव मिलेगा. उन्होंने कहा कि इससे उन्हें अपने व्यवसाय में तेजी से वृद्धि के लिए फिर से निवेश करने का अवसर मिलेगा. अमेजन ने यह भी कहा कि एक मार्केटप्लेस के रूप में कीमतों को निर्धारित करने और कीमतों में बदलाव लाने में इसकी कोई भूमिका नहीं है. कीमतें विक्रेता पर निर्भर करती हैं.हालांकि, सेल चार्ज में हालिया कमी से वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा.
इसे भी पढ़ें: 1 सितंबर से होने जा रहा है बड़ा बदलाव, LPG और DA से आधार तक बदल जाएंगे नियम
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.