Amazon India: ऑनलाइन ऑर्डर लेकर लोगों के घरों तक जरूरी सामान की डिलीवरी देने वाली ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया अब आपदा प्रभावित इलाकों में सिर्फ 72 घंटों में राहत सामग्री पहुंचा देगी. खबर है कि अमेजन इंडिया ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत सामग्री पहुंचाने के लिए पश्चिम बंगाल समेत देश के चार राज्यों में अस्थायी केंद्र स्थापित किए हैं. कंपनी की ओर से यह कदम इस साल देश में भारी वर्षा और बाढ़ को देखते हुए उठाया गया है. ये चारों केंद्र आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत सामग्री पहुंचाने में सहायता करेंगे.
पश्चिम बंगाल के पुरबा बर्धमान में राहत केंद्र स्थापित
कंपनी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि उसने पश्चिम बंगाल के पुरबा बर्धमान के साथ-साथ महाराष्ट्र के ठाणे, हरियाणा के फरीदाबाद, और तेलंगाना के हैदराबाद में राहत सामग्री पहुंचाने के लिए अस्थायी केंद्र स्थापित किए हैं. ये केंद्र कंपनी को तेजी से संसाधन जुटाने के साथ ही बाढ़, चक्रवात और शीतलहर जैसी प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित इलाकों में पहुंचाने में मदद करेंगे.
भारी वर्षा और बाढ़ को देखकर अमेजन ने उठाया कदम
अमेजन इंडिया की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि आपदा राहत सामग्री तत्काल पहुंचाने के लिए स्थापित केंद्रों के स्थान देश के पश्चिम, उत्तर, दक्षिण और पूर्वी क्षेत्र हैं. इन स्थानों का चयन नेटवर्क के महत्तम इस्तेमाल को ध्यान में रखकर किया गया है. अमेजन परिवहन सेवाओं के विशेषज्ञों की एक टीम की ओर से इन्हें विकसित किया गया है. कंपनी के बयान के अनुसार, यह कदम इस वर्ष भारी वर्षा के कारण देश के कई भागों में आई बाढ़ को देखते हुए उठाया गया है.
इसे भी पढ़ें: इधर बैंक में चेक डाला, उधर झट से क्लियर
अमेजन ने 34 जिलों के 10 हजार परिवारों को दी सहायता
भारत और एशिया प्रशांत में अमेजन कम्युनिटी इम्पैक्ट प्रमुख अनीता कुमार ने कहा कि हमारे आपदा राहत प्रयास व्यापक लॉजिस्टिक नेटवर्क, वेयरहाउसिंग विशेषज्ञता और गैर-लाभकारी साझेदारों, समर्पित राहत कार्यकर्ताओं और जमीनी स्तर पर निस्वार्थ स्वयंसेवकों के साथ मिलकर काम करने के हमारे सहयोगी दृष्टिकोण के अनुसार तय होते हैं. चल रहे राहत प्रयासों के तहत अमेजन ने 34 जिलों में 10,000 से अधिक परिवारों को सहायता प्रदान करते हुए प्रभावित समुदायों को 10,890 शेल्टर किट वितरित की हैं.
इसे भी पढ़ें: आपके पर्स में पड़ा 500 का नोट कहीं नकली तो नहीं? आरबीआई ने बताई पहचान के टिप्स
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.