भारत के सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों को डिजिटल बनाने पर ध्यान दे रही है अमेजन
Amazon, e commerce, digital India, micro, small and medium enterprises, business news, tech news: ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन देश में सूक्ष्म, लघु और मझोले (एमएसएमई) उद्यमों को डिजिटल बनाने पर ध्यान दे रही है. इसलिए उसने मंच से अधिक विक्रेताओं को जोड़ा है. साथ ही ज्यादा लोगों को नौकरी देने पर ध्यान लगा रही है. कंपनी के निवेशक संबंध निदेशक डेविड फिल्डेस ने निवेशकों के साथ एक बातचीत में कहा, हमने भारत के बारे में कई बार बात की है, इतना ही नहीं वहां बहुत कुछ बनाने पर भी ध्यान है.
नयी दिल्ली : ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन देश में सूक्ष्म, लघु और मझोले (एमएसएमई) उद्यमों को डिजिटल बनाने पर ध्यान दे रही है. इसलिए उसने मंच से अधिक विक्रेताओं को जोड़ा है. साथ ही ज्यादा लोगों को नौकरी देने पर ध्यान लगा रही है.
कंपनी के निवेशक संबंध निदेशक डेविड फिल्डेस ने निवेशकों के साथ एक बातचीत में कहा, हमने भारत के बारे में कई बार बात की है, इतना ही नहीं वहां बहुत कुछ बनाने पर भी ध्यान है. भारत के बारे में सबसे खास बात क्या है कि भारत जैसे देश में हमारा पूरा ध्यान भारतीय विक्रेताओं के डिजिटलीकरण पर है. वहां बहुत सारे एमएसएमई हैं.
उन्होंने कहा कि हमने वहां डिजिटलीकरण के प्रयासों में मदद के लिए कई फीचर पेश किये हैं. कुछ ब्रांड (एमएसएमई) के साथ बहुत काम किया गया है, हमारी टीम ने अच्छा काम किया है. उन्होंने कुछ लक्ष्य तय किये हैं जिनमें अधिक विक्रेताओं को मंच से जोड़ना और अधिक लोगों को नौकरी पर रखना शामिल है.
Also Read: Apple, Amazon, Facebook, Google कठघरे में, जानें पूरा मामला
अमेजन की ओर से यह बयान ऐसे समय आया है जब वह भारत में वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट के साथ ई-कॉमर्स बाजार में प्रतिस्पर्धा कर रही है. वहीं, अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी ने भी जियोमार्ट के नाम से इस बाजार में प्रवेश किया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.