Amazon Layoffs: फेसबुक-ट्विटर के बाद अब Amazon में 10,000 कर्मचारियों की होगी छंटनी, रिपोर्ट में दावा

Amazon Layoffs: ट्विटर-फेसबुक के बाद अब अमेजन से भी हजारों कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है. न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक अमेजन इस सप्ताह के शुरू में ही कॉरपोरेट और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में लगभग 10,000 लोगों की छंटनी करने का प्लान तैयार कर रहा है.

By Bimla Kumari | November 15, 2022 7:52 AM
an image

Amazon Layoffs: ट्विटर-फेसबुक के बाद अब अमेजन से भी हजारों कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है. न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक अमेजन इस सप्ताह के शुरू में ही कॉरपोरेट और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में लगभग 10,000 लोगों की छंटनी करने का प्लान तैयार कर रहा है.

अमेजन के इन विभागों में होगी छंटनी

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जिन विभागों में नौकरी में कटौती की जाएगी, उनमें अमेजन का डिवाइस संगठन, उसका रिटेल डिवीजन और मानव संसाधन डिपार्टमेंट शामिल है.


अमेजन के इतिहास में इसे अबतक की सबसे बड़ी छंटनी होगी

जानकारी के अनुसार, अगर अमेजन में कर्मचारियों की छंटनी की कुल संख्या 10,000 के आसपास होगी, तो यह अमेजन के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी छंटनी मानी जाएगी. बता दें कि अमेजन विश्व स्तर पर 1.6 मिलियन से अधिक लोगों को रोजगार देती है. वहीं 11,000 से अधिक मेटा कर्मचारियों को नौकरी से हटाने के बाद मार्क जुकरबर्ग ने मांगी माफी और कहा- नहीं बचा था कोई रास्ता.

ट्विटर व फेसबुक से कर्मचारियों को निकाला गया

हाल ही में ट्विटर और फेसबुक ने भी अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया. ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने सीईओ पराग अग्रवाल समेत कई अधिकारियों को कंपनी से निकाल दिया. इसके अलावा फेसबुक से भी कर्मचारियों की छंटनी हुई. मेटा ने करीब 11,000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है. जिसके बाद जुकरबर्ग ने माफी मांगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version