Loading election data...

Corona vaccine लगाने वालों को करोड़पति बनाने का ऑफर दे रही Amazon, जानिए कैसे मिलेगा फायदा?

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन की वैक्सीनेशन प्रतियोगिता के तहत कुल 18 पुरस्कार प्रदान करेगी, जिसका कंपनी मूल्य करीब 2 मिलियन डॉलर है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2021 6:41 PM

Vaccination : कोरोना रोधी टीका लगवाने के लिए आम लोगों को जागरूक करने के लिए कई कंपनियां आकर्षक ऑफर दे रही हैं. इसी कड़ी में ऑनलाइन शॉपिंग क्षेत्र में दुनिया की नामी-गिरामी ई-कॉमर्स कंपनियों में शुमार अमेजन (Amzon) अपने फ्रंटलाइन वर्कर्स को 5,00,000 डॉलर यानी करीब 3.70 करोड़ रुपये का नकदी पुरस्कार देने का ऑफर दे रही है. इसके साथ ही, कंपनी फ्रंटलाइन वर्कर्स को कारों और छुट्टियों के पैकेज की पेशकश कर रही है. हालांकि, इसके लिए उन्हें ये साबित करना होगा कि उन्होंने कोरोना रोधी टीके की दोनों खुराक ले ली है.

कैसे बनेंगे करोड़पति?

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन की वैक्सीनेशन प्रतियोगिता के तहत कुल 18 पुरस्कार प्रदान करेगी, जिसका कंपनी मूल्य करीब 2 मिलियन डॉलर है. इसमें दो 5,00,000 डॉलर (करीब 3.70 करोड़ रुपये) का नकद पुरस्कार, 1,00,000 डॉलर (करीब 70 लाख रुपये) का 6 पुरस्कार, पांच नए वाहन और पांच वैकेशन पैकेज शामिल है.

कौन हो सकेगा प्रतियोगिता में शामिल

बता दें कि अमेजन की यह प्रतियोगिता उसके फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए है. वे लोग भाग ले सकते हैं, जो गोदामों और अन्य लॉजिस्टिंक फैसिलिटी में काम करते हैं, साथ ही इसमें होल फूड्स मार्केट और अमेजन फ्रेश किराना स्टोर और अमेजन वेब सेवा डेटा केंद्रों में प्रति घंटा काम करने वाले कर्मचारी भी शामिल हैं.

Also Read: ‌Corona Vaccine : वैक्सीन लेकर भी कोरोना से सुरक्षित नहीं, सबको लेना होगा बूस्टर शॉट, एंथनी फाउसी बोले

क्या कहती है कंपनी

अमेजन ने अमेरिका में गोदाम के कर्मचारियों से कहा है कि वे एक बार फिर काम पर मास्क पहनें, क्योंकि देश में डेल्टा वेरिएंट तेजी से फैल रहा है. कंपनी ने कहा कि टीकाकरण की स्थिति की परवाह किए बिना मास्क अब अनिवार्य है. अमेजन ने हाल ही में एक बयान में कहा कि अमेरिका में नए कोरोना वेरिएंट के प्रसार और सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों और हमारे अपने चिकित्सा विशेषज्ञों के मार्गदर्शन से हमें टीकाकरण की स्थिति की परवाह किए बिना घर के अंदर फेस कवर करने की आवश्यकता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version