Amazon और Indian Railway में हुई डील, आपको होगा यह फायदा

अमेजन ने कहा, कंपनी 2019 में भारतीय रेलवे के साथ काम करना शुरू किया. कंपनी के लिए देश के भीतरी इलाकों में ग्राहकों को एक से दो दिन में डिलीवरी के वादे को पूरा करने में यह एक प्रमुख कारण है. अब वह रेलवे के साथ 110 से अधिक इंटरसिटी मार्ग पर काम कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2022 10:20 PM
an image

Amazon Indian Railway Deal: ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया ने 110 से अधिक ‘इंटरसिटी’ मार्ग पर ग्राहकों तक अपने सामान की डिलीवरी के लिए भारतीय रेलवे के साथ हाथ मिलाया है. कंपनी ने बताया है कि ग्राहकों को एक से दो दिन के भीतर उनके सामान की डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए उसने यह समझौता किया है.

अमेजन ने कहा, कंपनी 2019 में भारतीय रेलवे के साथ काम करना शुरू किया. कंपनी के लिए देश के भीतरी इलाकों में ग्राहकों को एक से दो दिन में डिलीवरी के वादे को पूरा करने में यह एक प्रमुख कारण है. अब वह रेलवे के साथ 110 से अधिक इंटरसिटी मार्ग पर काम कर रही है.

Also Read: Amazon Prime Video पर जल्द होगा बड़ा बदलाव, जुड़ेंगे नये फीचर्स, पूरा बदल जाएगा यूजर एक्सपीरिएंस

अमेजन इंडिया ने अपनी इस नयी पहल के बारे में जो जानकारी दी है, उसके अनुसार अब भारतीय रेलवे के साथ झारसुगुडा, रत्नागिरी, कुरनूल, नांदेड़, बरेली, बोकारो और रुद्रपुर जैसे शहरों और कस्बों में ग्राहकों को उनके सामान की डिलीवरी कर रही है. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Indian Railway News: ट्रेन में खाने की चीजों से रेलवे ने सर्विस चार्ज तो हटाया, लेकिन यहां एक ट्विस्ट है

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version