29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेजन अगले 7 वर्षों में भारत में करेगा 15 बिलियन डॉलर का अतिरिक्त निवेश

Amazon investment in India: गूगल भारत में डिजिटलाइजेशन बढ़ाने को 10 बिलियन डॉलर का निवेश करने जा रहा है. वहीं, अमेजन ने भी 15 बिलियन डॉलर के निवेश की हामी भरी है.

Amazon investment in India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी यात्रा से भारत को काफी उम्मीदें थी. जिस पर वो खरे उतरते हुए दिखाई दिए हैं. अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने देश के लिए कई ऐसी डील्स की हैं, जिससे भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत मिलने की संभावना जताई जा रही है. बड़ी बात यह है कि गूगल भारत में डिजिटलाइजेशन बढ़ाने को 10 बिलियन डॉलर का निवेश करने जा रहा है. वहीं, अमेजन ने भी 15 बिलियन डॉलर के निवेश की हामी भरी है.

अमेजन करेगा 15 बिलियन डॉलर का इंवेस्टमेंट

अमेजन अगले 7 वर्षों में देश में 15 बिलियन डॉलर का अतिरिक्त निवेश करके भारत में अपना निवेश बढ़ा रहा है. इससे सभी व्यवसायों में अमेजन का कुल भारतीय निवेश 26 बिलियन डॉलर हो जाएगा. यह घोषणा तब हुई जब अमेजन के सीईओ एंड्रयू जेसी ने अमेरिका में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी बैठक के बाद अमेजन के सीईओ एंड्रयू जेसी ने घोषणा की कि अमेजन पहले ही भारत में 11 बिलियन डॉलर का निवेश कर चुका है. अब वह अतिरिक्त 15 बिलियन का निवेश करने की प्लानिंग कर रहा है, जिससे उनका कुल निवेश उल्लेखनीय 26 बिलियन डॉलर हो जाएगा. इन फंड्स का उपयोग अधिक रोजगार के अवसर पैदा करने, छोटे और मिड साइज के बिजनेस को डिजिटलाइज करने में किया जाएगा.

अमेजन ने भारत में पूरे किए 10 साल

Amazon.in ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, अमेजन ने 10 मिलियन छोटे व्यवसायों को डिजिटल बनाने, 20 बिलियन डॉलर के निर्यात को सक्षम करने और 2025 तक भारत में 2 मिलियन नौकरियां पैदा करने का वादा किया है. वर्तमान में अमेजन इंडिया पहले ही 6.2 मिलियन से अधिक छोटे व्यवसायों को डिजिटल कर चुका है, जो सक्षम है. 7 अरब डॉलर का निर्यात हुआ और 1.3 मिलियन से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियां पैदा हुईं. कंपनी ने हाल ही में भारत में 10 साल पूरे किए हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें