Loading election data...

Amazon Lays Off : भारत में 500 कर्मचारियों की छंटनी करेगी अमेजन, पूरी दुनिया में 9,000 होंगे बेरोजगार

अमेरिकी उद्योगपति जेफ बेजोस की कंपनी ने भारत में ई-कॉमर्स कंपनी के कारोबार को बढ़ाने में सहायक रहे अमेजन डिजिटल सेंटरों को भी बंद कर दिया है. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कोच्चि और लखनऊ में सेलर ऑनबोर्डिंग फंक्शन को बंद कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2023 4:53 PM
an image

नई दिल्ली : ऑनलाइन शॉपिंग कराने वाली ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन भारत समेत पूरी दुनिया में करीब 9,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी. खबर है कि अमेजन भारत में करीब 500 कर्मचारियों को नौकरी से बाहर निकालेगी. मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेजन भारत में करीब 500 कर्मचारियों की छंटनी करने की प्रक्रिया में जुटी हुई है. अमेजन के सीईओ एंडी जेसी ने मार्च के अंत में इसका ऐलान किया था, जिससे दुनिया भर में इस कंपनी के 9000 कर्मचारी प्रभावित हुए. मामले से जुड़े लोगों के हवाले से मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, कंपनी ने भारत में अमेजन वेब सर्विसेज और मानव संसाधन विभाग में छंटनी की है. हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है.

अमेजन डिजिटल सेंटर बंद

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी उद्योगपति जेफ बेजोस की कंपनी ने भारत में ई-कॉमर्स कंपनी के कारोबार को बढ़ाने में सहायक रहे अमेजन डिजिटल सेंटरों को भी बंद कर दिया है. मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि कोच्चि और लखनऊ में सेलर ऑनबोर्डिंग फंक्शन को बंद कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि अभी हाल के महीनों में अमेजन दूसरी बार कर्मचारियों की छंटनी कर रही है.

नौकरी में 18,000 कटौती करेगी अमेजन

साल 2023 के आरंभ में कंपनी ने कहा कि वह करीब 18,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी. पिछले साल के नवंबर महीने में मीडिया में एक रिपोर्ट प्रकाशित की गई थी, जिसमें कहा गया था कि अमेजन भारत सहित पूरी दुनिया में नौकरी में कटौती करेगी.

जनवरी में गुड़गांव-बेंगलुरु में की गई थी छंटनी

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बीते जनवरी महीने में अमेजन ने गुड़गांव और बेंगलुरु सहित अपने कई जगहों पर कर्मचारियों की छंटनी की थी. सबसे ज्यादा छंटनी घाटे में चल रहे विभागों से की गई थी.

Also Read: मुंबई में Apple स्टोर के आसपास 22 ब्रांडों की दुकान खोलने पर पाबंदी, लिस्ट में अमेजन-फेसबुक भी शामिल

आर्थिक मंदी की आहट से आई कंपनियों में खलबली

आर्थिक मंदी की आहट से दुनियाभर की ज्यादातर आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) कंपनियों में खलबली मची है. वैश्विक मंदी की आशंका की वजह से अमेजन समेत दूसरी आईटी कंपनियां भी अपने यहां कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं. गूगल और माइक्रोसॉफ्ट आदि कंपनियों ने भी कर्मचारियों की छंटनी की है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version