कोरोना संक्रमण के हालात को देखते हुए दुनिया भर के कई देशों ने अब भी अपने नागरिकों को यात्रा को लेकर एडवाइजरी जारी की है. अमेरिका ने भारत की यात्रा को लेकर ताजा एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि भारत में अब कोरोना वायरस का खतरा बेहद कम हुआ है. हर दिन संक्रमण के मामलों में कमी देखी जा रही है. अमेरिका के विदेश विभाग भी बताया है कि सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने भी भारत में कोविड के खतरे का स्तर 1 बताया है.
अमेरिका की तरफ से ताजा जारी की गयी ट्रैवल एडवाइजरी में कहा गया है कि अगर आप एफडीए स्वीकृत वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है, तो आपमें कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे की आशंका बेहद कम है.सीडीसी की वेबसाइट में स्पष्ट तौर पर बताया गया है कि आप यात्रा के लिए तभी तैयार हों जब आपने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली हो. भारत में मास्क पहनने की अनिवार्यता पर भी फोकस किया गया है.
Also Read: पिछले 527 दिनों में कोरोना संक्रमण के सबसे कम मामले, लेकिन कम नहीं हुआ है खतरा
ध्यान रहे कि भारत में भी कोरोना वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है. भारत ने वैक्सीनेशन को लेकर बड़ा अभियान चलाया है जिसका असर देश में साफ नजर आ रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में दिए जाने वाले कोविड-19 टीकों की खुराक बुधवार को 113.61 करोड़ को पार कर गई है. मंगलवार शाम सात बजे तक टीकों की कुल 61,21,626 खुराक दी जा चुकी हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.