12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एम्फी और इंडोनेशिया के एएमआईआई के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लिए समझौता

AMFI AMII Partnership: एम्फी और एएमआईआई के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया है. जानें कैसे यह साझेदारी भारत और इंडोनेशिया के म्यूचुअल फंड उद्योग को मजबूत करेगी.

AMFI AMII Partnership: एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) और इंडोनेशियाई निवेश प्रबंधक संघ एसोसियासी मैनेजर इन्वेस्टेसी इंडोनेशिया (एएमआईआई) ने द्विपक्षीय वित्तीय और आर्थिक सर्वोत्तम प्रक्रियाओं को मजबूत करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए. इस साझेदारी का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों में म्यूचुअल फंड उद्योग को सशक्त बनाना है. यह समझौता म्यूचुअल फंड सेक्टर में बेहतर उद्योग मानकों, निवेशक शिक्षा और वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने का मार्ग प्रशस्त करेगा. इसके माध्यम से अधिक गतिशील, पारदर्शी और वैश्विक रूप से एकीकृत म्यूचुअल फंड परिवेश तैयार किया जाएगा.

साझेदारी की प्रमुख पहलें

इस समझौते के अंतर्गत निम्नलिखित पहलें की जाएंगी.

  • विनियामक सुधार: उद्योग को सुचारू बनाने के लिए नए नियम और नीतियां विकसित करना
  • शासन मानक: अच्छे प्रशासन और निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए उच्च मानकों को अपनाना
  • डेटा विश्लेषण और अनुसंधान: बेहतर निवेश रणनीतियों के लिए डेटा और अनुसंधान का आदान-प्रदान
  • उत्पाद नवाचार: नए और बेहतर म्यूचुअल फंड उत्पादों का विकास
  • जोखिम प्रबंधन: म्यूचुअल फंड से जुड़े जोखिमों को कम करने के लिए रणनीतियां बनाना

भारत और इंडोनेशिया के लिए लाभ

यह साझेदारी भारत और इंडोनेशिया को म्यूचुअल फंड उद्योग में सर्वोत्तम प्रक्रियाओं, अंतर्दृष्टियों और रणनीतियों का आदान-प्रदान करने का एक मंच प्रदान करेगी. इससे दोनों देशों में निवेश के नए अवसर खुलेंगे और आर्थिक विकास को गति मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: नेशनल स्कूल बैंड प्रतियोगिता में पटमदा कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं बनीं चैंपियन

प्रतिनिधिमंडल की भारत यात्रा

इंडोनेशिया के म्यूचुअल फंड उद्योग के शीर्ष 12 सीईओ का एक प्रतिनिधिमंडल इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रोबोवो सुबिअंतो के साथ भारत यात्रा पर आया है. इस दौरान, समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए. यह कदम भारत और इंडोनेशिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेगा.

इसे भी पढ़ें: भारत में कितने लोग समझते हैं बजट का मतलब, जानें क्या कहती है रिपोर्ट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें