Amul MD Resignation: Amul के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) आर एस सोढ़ी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बता दें सोढ़ी पिछले चार साल से एक्सटेंशन पर थे. उनके जाने के बाद कंपनी ने फिलहाल उनके जगह पर जयेन मेहता को नियुक्त किया है. लेकिन, अमूल के एमडी के पद पर फुल टाइम नियुक्ति कुछ महीनों बाद की जाएगी. इस खबर की पुष्टि खुद गांधीनगर मधुर डेरी के चेयरमेन शंकरसिंह राणा ने की. आर एस सोढ़ी को बदलने का यह फैसला गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन की बोर्ड बैठक के दौरान ली गयी. अगर आप नहीं जानते तो बता दें अमूल ब्रैंड को ही ऑपरेट करने वाली किसान सहकारी संस्थान है.
आर एस सोढ़ी ने आज गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (जीसीएमएमएफ) के प्रबंध निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया. जीजीएमएमएफ (GGMMF) अमूल ब्रांड के तहत अपने उत्पादों का विपणन करती है. इस बारे में संपर्क करने पर सोढ़ी ने इस बात की पुष्टि की कि उन्होंने प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा- मैं सेवा विस्तार पर था. निदेशक मंडल ने मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. सोढ़ी 40 साल से अधिक समय पहले एक बिक्री अधिकारी के रूप में जीसीएमएमएफ में शामिल हुए थे और जून, 2010 में इसके प्रबंध निदेशक बने थे. वह पिछले दो साल से सेवा विस्तार पर थे. वह भारतीय डेयरी संघ के अध्यक्ष भी हैं.
आर एस सोढ़ी पहली बार साल 2010 में अमूल के शीर्ष के पद पर नियुक्त किये गए थे. 2010 में GCMMF के शीर्ष पद पर नियुक्त होने के बाद, आर एस सोढ़ी लगभग पिछले 13 सालों से बतौर MD कंपनी की कमान संभाले हुए थे. साल 2017 में उन्हें 5 साल के लिए एक्सटेंशन पर रखा गया था. (भाषा इनपुट के साथ)
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.