14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amul Milk Price Hike: दो रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया अमूल का दूध

गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) के प्रबंध निदेशक आर एस सोढी ने कहा कि अमूल गोल्ड और भैंस के दूध में प्रति लीटर दो रुपये की वृद्धि की गई है. यह मूल्य वृद्धि गुजरात को छोड़कर देश के सभी बाजारों में की गई है.

Amul Milk Price Hike: फेस्टिव सीजन पर अमूल का दूध महंगा हो गया है. अमूल ब्रांड के तहत दूग्ध उत्पादों की बिक्री करने वाली जीसीएमएमएफ ने अमूल गोल्ड और भैंस के दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है. गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) के प्रबंध निदेशक आर एस सोढी ने कहा कि अमूल गोल्ड और भैंस के दूध में प्रति लीटर दो रुपये की वृद्धि की गई है. यह मूल्य वृद्धि गुजरात को छोड़कर देश के सभी बाजारों में की गई है. उन्होंने कहा कि वसा कीमतों में बढ़ोतरी के कारण इन उत्पादों की कीमतें बढ़ाई गई हैं.

आपको बता दें कि इस हफ्ते दो कंपनियों ने दूध के दाम बढ़ाये थे. 11 अक्टूबर को मेधा और सुधा डेयरी ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया था. इन दोनों कंपनियों का दूध दो रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है. अमूल ने हालांकि इससे पहले अगस्त और उससे पहले मार्च में भी दूध की कीमत में दो-दो रुपये की बढ़ोतरी की थी.

चारा हो रहा महंगा

अमूल ने पिछली बार जब कीमतों में बढ़ाेतरी की थी, तब लागत में बढ़ोतरी का हवाला दिया था. आपको बता दें कि चारे की महंगाई दर अब भी रिकॉर्ड स्तर के करीब है. शुक्रवार को जारी हुए थोक महंगाई के आंकड़ों से यह बात पता चली है. थोक महंगाई दर के आंकड़ों के अनुसार, चारे की महंगाई दर 25 प्रतिशत से ऊपर है. चारा महंगा होने से दूध उत्पादन की लागत बढ़ रही है और पशुपालकों का लाभ कम हो रहा है.

Also Read: Amul ने भारत की पहली इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस लॉन्च का मनाया जश्न, आदित्य ठाकरे ने की सराहना
अगस्त में भी बढ़ी थीं कीमतें

जीसीएमएमएफ ने इसके पहले 17 अगस्त को भी दूध खरीद की लागत बढ़ने का हवाला देते हुए अपने उत्पादों की कीमतों में प्रति लीटर दो रुपये की बढ़ोतरी की थी. जीसीएमएमएफ गुजरात के बाहर दिल्ली-एनसीआर, झारखंड, पश्चिम बंगाल और मुंबई में भी दूध की बिक्री प्रमुख रूप से करती है. यह प्रतिदिन 150 लाख लीटर से अधिक दूध की बिक्री करती है. दिल्ली-एनसीआर के बाजार में करीब 40 लाख लीटर दूध की बिक्री करती है. (इनपुट : भाषा)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें