घट गया अमूल दूध का दाम, बजट से पहले आम आदमी को बड़ी राहत
Amul Milk: अमूल द्वारा दूध की कीमतों में की गई यह कटौती उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत लेकर आई है. बजट से पहले लिया गया यह निर्णय न केवल ग्राहकों के खर्चों को कम करेगा, बल्कि डेयरी उद्योग और बाजार पर भी सकारात्मक प्रभाव डालेगा.
Amul Milk: महंगाई के दौर में आम उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत की खबर आई है. बजट से पहले देश की प्रमुख डेयरी कंपनी अमूल ने अपने तीन मुख्य दूध उत्पादों की कीमतों में 1 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की है. यह फैसला उपभोक्ताओं को राहत देने और बजट से पहले उनकी जेब का भार कम करने के उद्देश्य से लिया गया है.
अमूल दूध की नई कीमतें
अमूल के तीन प्रमुख दूध ब्रांडों पर यह कटौती लागू की गई है.
- अमूल गोल्ड 65 रुपये प्रति लीटर
- अमूल टी स्पेशल 61 रुपये प्रति लीटर
- अमूल ताजा 53 रुपये प्रति लीटर
क्यों घटा अमूल दूध का दाम
अमूल ने यह कदम उत्पादन लागत में आई कमी और डेयरी किसानों के साथ बेहतर तालमेल के चलते उठाया है. अमूल के प्रवक्ता ने पीटीआई को दिए गए बयान में बताया कि दूध की कीमत में यह कटौती ग्राहकों को आर्थिक राहत देने और त्योहारी सीजन के साथ-साथ बजट पूर्व खर्चों में कमी लाने के लिए की गई है.
उपभोक्ताओं को फायदे
- बजट में राहत: महंगाई के इस समय में दूध जैसी रोजमर्रा की जरूरत की वस्तु की कीमत घटने से घर के बजट में सीधा लाभ मिलेगा.
- बढ़ेगी खपत: दूध की कीमत कम होने से इसके उत्पाद जैसे दही, घी और पनीर की मांग में इजाफा होने की संभावना है.
- डेयरी उद्योग को प्रोत्साहन: कीमतों में कटौती से डेयरी किसानों और उद्योगों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, जिससे डेयरी उत्पादों की गुणवत्ता और उपलब्धता में सुधार होगा.
इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने मारी प्रधानमंत्री मोदी की नकल, चीन को दिया सख्त संदेश
दूसरी कंपनियां भी घटा सकती हैं कीमत
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमूल के इस कदम से दूसरी डेयरी कंपनियों पर भी कीमतों में कटौती का दबाव बढ़ सकता है. बाजार में बढ़ी हुई प्रतिस्पर्धा से उपभोक्ताओं को और भी किफायती विकल्प मिलने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें: SIP का पैसा जमा करने में हो गई चूक तो नाच नचा देंगे बैंक! जानें आसान उपाय
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.