Amul Milk: अब अमेरिका में भी मिलेगा भारत का अमूल दूध, कंपनी ने बतायी बड़ी बात

Amul Milk: जीसीएमएमएफ के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने बताया कि हम कई दशकों से डेयरी उत्पादों का निर्यात कर रहे हैं. यह पहली बार है कि हम भारत के बाहर ताजे दूध की पेशकश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जीसीएमएमएफ ने अमेरिकी बाजार में ताजा दूध पेश करने के लिए 108 साल पुराने सहकारी संगठन मिशिगन मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (MMPA) के साथ समझौता किया है.

By Madhuresh Narayan | March 25, 2024 5:06 PM
an image

Amul Milk: भारतीय उत्पाद की मांग पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रही है. बताया जा रहा है कि अब अमूल दूध अमेरिका में भी मिलेगा. गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (JCMMF) एक सप्ताह के भीतर अमेरिकी बाजार में दूध के चार किस्मों की पेशकश करेगा. इस पहल का मकसद भारतीय मूल और एशियाई आबादी की जरूरतों को पूरा करना है. जीसीएमएमएफ के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने बताया कि हम कई दशकों से डेयरी उत्पादों का निर्यात कर रहे हैं. यह पहली बार है कि हम भारत के बाहर ताजे दूध की पेशकश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जीसीएमएमएफ ने अमेरिकी बाजार में ताजा दूध पेश करने के लिए 108 साल पुराने सहकारी संगठन मिशिगन मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (MMPA) के साथ समझौता किया है. दूध संग्रह और प्रसंस्करण एमएमपीए करेगा, जबकि जीसीएमएमएफ विपणन और ब्रांडिंग करेगा.

जल्द मिलेगा पनीर और छाछ

जयेन मेहता ने कहा कि उत्पाद हमारा होगा. एक सप्ताह के भीतर अमूल ताजा, अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति और अमूल स्लिम एन ट्रिम अमेरिकी बाजार में उपलब्ध होंगे. उन्होंने कहा कि ताजा दूध न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी, शिकागो, वाशिंगटन, डलास और टेक्सास सहित अन्य शहरों में मिलेगा. जीसीएमएमएफ इस पहल के जरिए अनिवासी भारतीयों और एशियाई आबादी को लक्षित करेगा. बिक्री लक्ष्य के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि जीसीएमएमएफ अगले 3-4 महीनों तक ब्रांडिंग और मार्केटिंग पर ध्यान केंद्रित करेगा. उन्होंने कहा कि हमें ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया की उम्मीद है. जीसीएमएमएफ निकट भविष्य में पनीर, दही और छाछ जैसे ताजा दूध उत्पाद भी पेश करेगा.

Also Read: आपके बुढ़ापे की लाठी बनेगा सरकार का ये प्लान, आज से ही शुरु करें निवेश

कैसे मिलेगा दूध

अमेरिका में अमूल के द्वारा 3.8 लीटर (एक गैलन) और 1.9 लीटर (आधा गैलन) की पैक में बिक्री किया जाएगा. कंपनी ने योजना बनायी है कि वो वहां, 6 प्रतिशत फैड वाला अमूल गोल्ड, 4.5 प्रतिशत फैट वाला अमूल शक्ति, 3 प्रतिशत फैट वाला अमूल ताजा और दो प्रतिशत फैट वाला अमूल स्लिम ब्रांड की बिक्री करेगा. वर्तमान में प्रोडक्ट ईस्ट कोस्ट और मिड-वेस्ट मार्केट में बेचा जाएगा.
(भाषा इनपुट के साथ)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version