राकेश झुनझुनवाला को श्रद्धांजलि वाले विज्ञापन पर लोगों ने कर दी अमूल की खिंचाई

डेयरी ब्रांड अमूल ने राकेश झुनझुनवाला को अपने अंदाज में श्रद्धांजलि देते हुए एक विज्ञापन जारी किया है, जो चर्चा में बना हुआ है. कई यूजर्स ने अमूल के प्रोडक्ट्स के बढ़ते दामों की शिकायत की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2022 7:50 AM

Amul Tribue To Rakesh Jhunjhunwala : दूध और उससे जुड़े उत्पाद बनानेवाली कंपनी अमूल (Amul) ने भारत के वॉरेन बफे (Indian Warren Buffett) के नाम से मशहूर और शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक दिवंगत राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) को अलग अंदाज में श्रद्धांजलि दी है. मिल्क प्रोडक्ट बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी ने स्टॉक मार्केट के बिग बुल का ब्लैक एंड व्हाइट टॉपिकल बनाकर उन्हें याद किया है. आपको याद दिला दें कि बीते रविवार को उनका निधन हो गया था.

अमूल के विज्ञापन में क्या है?

डेयरी ब्रांड अमूल ने राकेश झुनझुनवाला को अपने अंदाज में श्रद्धांजलि देते हुए एक विज्ञापन जारी किया है, जो चर्चा में बना हुआ है. अमूल के ट्विटर अकाउंट से एक विज्ञापन शेयर किया गया है, जिसका कैप्शन है- भारत के महान बिग बुल को श्रद्धांजलि. इसमें झुनझुनवाला को एक कुर्सी पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं और उनके साथ एक बैल भी है. विज्ञापन में बिग बुल हाथ हिलाते हुए दिख रहे हैं. इस विज्ञापन में लिखा है- अपने बल से बुलंद बना. अमूल ने इस विज्ञापन के जरिये झुनझुनवाला की बड़ी शख्सियत को बयां करने की कोशिश की है.

Also Read: Rakesh Jhunjhunwala Tips: राकेश झुनझुनवाला के ये टिप्स अपनाकर आप भी बन सकते हैं दलाल स्ट्रीट का Big Bull
महंगे प्रोडक्ट्स पर अमूल की खिंचाई

स्टॉक मार्केट के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला को समर्पित डेयरी ब्रांड अमूल के इस ट्वीट पर कई लोगों ने कमेंट कर अपने-अपने शब्दों में उन्हें श्रद्धांजलि दी है. वहीं, कई यूजर्स ने अमूल के प्रोडक्ट्स के बढ़ते दामों की शिकायत की है. एक यूजर ने अमूल को नसीहत देते हुए लिखा- पारले जी से सीखो अमूल जी; हालात कुछ भी हो जाएं, बंदे ने दाम नहीं बढ़ाया. एक अन्य यूजर ने लिखा है कि अमूल के प्रोडक्ट अब बजट से बाहर हो गए हैं.

Amul Topical इस बात के लिए है फेमस

दूध और उससे जुड़े उत्पाद बनानेवाली कंपनी अमूल इससे पहले भी देश की बड़ी घटनाओं पर ऐसे विज्ञापन जारी करता रहा है. प्रमुख मुद्दों पर अपनी बात कहने के लिए अमूल अपने विज्ञापन को ही माध्यम बनाता है. इस तरह के विज्ञापन पसंद भी किये जाते हैं और लोगों को अमूल के टॉपिकल विज्ञापनों का इंतजार भी रहता है. इन विज्ञापनों में अक्सर नजर आनेवाली अमूल गर्ल भी लोगों के बीच काफी मशहूर है. बहरहाल, आपको बता दें कि भारतीय शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला ने विगत रविवार को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. भारत के प्रधानमंत्रन्नरेंद्र मोदी सहित सबने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

Also Read: Rakesh Jhunjhunwala Biography: घोटालों से दूर रहकर अपनी दूरगामी सोच से बिग बुल बने थे झुनझुनवाला

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version