आइसक्रीम में मिला कनखजूरा, कंपनी ने प्रोडक्ट मांगा वापस

Amul Ice Cream: अमूल ने कहा कि उसकी टीम ने ग्राहक से संपर्क किया और उसी दिन यानी 15 जून, 2024 की रात साढ़े नौ बजे के बाद उससे मुलाकात की. ग्राहक के साथ हमारी बैठक के दौरान हमने ग्राहक से जांच के लिए उस आइसक्रीम टब उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था.

By KumarVishwat Sen | June 17, 2024 5:57 PM
an image

Amul Ice Cream: अमूल ने नोएडा में एक महिला ग्राहक से आइसक्रीम का टब वापस करने का सोमवार को अनुरोध किया, ताकि उसकी गहन जांच की जा सके. महिला ने दावा किया था कि उसे आइसक्रीम से कनखजूरा मिला है. इसके साथ ही, दुग्ध उत्पाद बनाने वाली कंपनी ने कहा कि वह भारत और वैश्विक बाजारों में बेहतर गुणवत्ता वाले दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध है. खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि नोएडा में एक महिला ने दावा किया है कि उसने एक ‘इंस्टेंट डिलीवरी ऐप’ के जरिए आइसक्रीम मंगवाई थी, जिसके अंदर उसे एक कनखजूरा मिला है.

अमूल ने जताया खेद

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, अमूल ब्रांड के तहत दुग्ध उत्पादों का विपणन करने वाले गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (जीसीएमएमएफ) ने नोएडा में महिला ग्राहक को हुई असुविधा पर खेद व्यक्त किया. नोएडा के खाद्य सुरक्षा विभाग ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. अमूल ने एक बयान में कहा कि उसने सोशल मीडिया पर मिली शिकायत पर तुरंत गौर किया. बयान में कहा गया कि इस घटना के कारण उन्हें हुई असुविधा के लिए हमें बेहद खेद है.

कंपनी की टीम ने ग्राहक से की मुलाकात

अमूल ने कहा कि उसकी टीम ने ग्राहक से संपर्क किया और उसी दिन यानी 15 जून, 2024 की रात साढ़े नौ बजे के बाद उससे मुलाकात की. बयान के अनुसार, ग्राहक के साथ हमारी बैठक के दौरान हमने ग्राहक से जांच के लिए उस आइसक्रीम टब उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था. दुर्भाग्य से ग्राहक ने इसे सौंपने से इनकार कर दिया. जब तक ग्राहक से शिकायत वाला उत्पाद वापस नहीं मिल जाता, तब तक हमारे लिए मामले की जांच करना मुश्किल होगा और इसलिए इस मुद्दे पर हम कोई टिप्पणी नहीं कर पाएंगे.

और पढ़ें: भीषण गर्मी में गच्चा खा गया डीजल, जून में 4 फीसदी घट गई बिक्री

ग्राहक से वापस मांगा आइसक्रीम का टब

बातचीत के दौरान ग्राहक को अमूल के अत्याधुनिक आईएसओ-प्रमाणित संयंत्रों के बारे में जानकारी दी गई. इसके साथ ही, आश्वासन दिया गया कि ग्राहकों तक बिक्री के लिए पहुंचने से पहले उत्पाद कई कठोर गुणवत्ता जांचों से गुजरते हैं. सहकारी संगठन ने ग्राहक से गहन जांच के लिए आइसक्रीम टब वापस करने का अनुरोध किया. अमूल ने कहा कि ग्राहक से उत्पाद मिलने के बाद हम सभी पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच करेंगे और निष्कर्षों के साथ फिर से अपने ग्राहकों के पास लौटेंगे.

और पढ़ें: स्पैम कॉल से अब नहीं होंगे परेशान, मोबाइल पर दिखेगी कॉल करने वाले की आईडी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version