Amway India की बढ़ी परेशानी, मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने की बड़ी कार्रवाई, जानें कंपनी ने क्या दी सफाई

Amway India: ईडी ने अपनी जांच उस एफआईआर के बाद शुरू की थी, जो तेलंगाना पुलिस ने एमवे और उसके डायरेक्टरों के खिलाफ दर्ज की थी. अपनी शिकायत में एमवे इंडिया ने आरोप लगया है कि एमवे निवेशकों के बीच गैर कानूनी 'मनी सर्कुलेशन स्कीम' को बढ़ावा दे रहा था.

By Madhuresh Narayan | November 21, 2023 12:48 PM

Amway India: डायरेक्ट सेलिंग फर्म एमवे इंडिया की परेशानी बढ़ती हुई दिख रही है. बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) कंपनी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अपनी शिकायत दर्ज करा दी है. ईडी ने अपनी शिकायत कंपनी से जुड़े कथित 4,050 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में PMLA के तहत हैदराबाद के स्पेशल कोर्ट में कराई है. कोर्ट ने मामले में संज्ञान लेते हुए, कार्रवाई का आदेश दे दिया है. बता दें कि ईडी ने अपनी जांच उस एफआईआर के बाद शुरू की थी, जो तेलंगाना पुलिस ने एमवे और उसके डायरेक्टरों के खिलाफ दर्ज की थी. अपनी शिकायत में एमवे इंडिया ने आरोप लगया है कि एमवे निवेशकों के बीच गैर कानूनी ‘मनी सर्कुलेशन स्कीम’ को बढ़ावा दे रहा था. जांच एजेंसी ने कंपनी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सामान बेचने की नाम पर लोगों का आसान नामांकन के द्वारा ज्यादा कमीशन का वादा करके लोगों को चूना लगा रही है. जांच के दौरान पाया गया है कि एमवे की स्कीम पिरामिड के स्टाइल में वर्क कर रही थी. इसमें नीचे कम मुनाफा और ऊपर बैठे लोगों को ज्यादा से ज्यादा मुनाफा मिल रहा था.

क्या है एमवे का स्कीम

सीधे रुप से देखा जाए तो एमवे एक डायरेक्ट सेलिंग प्लेटफॉर्म है. कंपनी हर सेगमेंट में अपने प्रोडक्ट को सेल करती है. इसमें सप्लाई का एक पर्सनल चेन डेवलप किया जाता है. स्कीम में नये जुड़े सदस्य कई और लोगों को नॉमिनेट करता और यह एक चैन के रूप में बन जाता है. स्कीम में जितने लोग जुड़ते थे, पिरामिड में ऊपर बैठे लोगों का कमीशन उतना ही ज्यादा बढ़ता जाता है. प्रवर्तन निदेशालय ने तेलंगाना पुलिस के द्वारा किये गए एफआईआर के आधार पर किये जांच में पाया कि ‘मनी सर्कुलेशन स्कीम’ के जरिए एमवे ने कुल 4050.21 करोड़ रुपये की कमाई की है. साथ ही, कंपनी के द्वारा 2,859 करोड़ रुपये की राशि को विदेश में बैठे निवेशकों के खाते में ट्रांसफर किया गया है. मामले में ईडी ने एमवे इंडिया के 757.77 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति को भी जोड़ा है. मामले में अभी भी ईडी की जांच चल रही है.

Also Read: EPFO: सितंबर में भारत के संगठित क्षेत्र में बढ़ा रोजगार, कर्मचारी भविष्य निधि से जुड़े लाखों लोग, जानें डिटेल

मामले में आया कंपनी का बयान

प्रवर्तन निदेशालय की सख्त कार्रवाई पर एमवे की तरफ से प्रतिक्रिया देते हुए बताया गया है कि जिस मामले में ईडी जांच कर रही है, वो साल 2011 से जुड़ा हुआ है. जांच एजेंसी को कार्रवाई में कंपनी की तरफ से पूरा सहयोग दिया जा रहा है. ईडी के द्वारा मांगी गयी सभी जानकारी कंपनी के द्वारा उपलब्ध कराया गया है. कंपनी ने देश के कानून की तरफ अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा कि एमवे इंडिया ने साल 25 में अपना ऑपरेशन शुरू किया था. हम देश के सभी कानून के प्रति प्रतिबद्ध हैं. वर्तमान में कंपनी के 2500 से ज्यादा कर्मचारी और 5.5 लाख से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर्स हैं. कंपनी ने कहा है कि वो सभी लोगों के हितों की रक्षा के लिए काम कर रही है.

क्या है एमवे इंडिया

एमवे (Amway) एक अमेरिकी मल्टीलेवल मार्केटिंग कंपनी है. ये बड़ी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो विभिन्न विषयों पर उत्पादों और सेवाओं की पेशेवर शृंगारिक नेटवर्क मार्गदर्शन करती है. यह कंपनी अपने विभिन्न बाजारों में विभिन्न उत्पादों की मार्केटिंग करती है, जैसे कि स्वास्थ्य और व्यक्तिगत देखभाल उत्पाद, घरेलू सामग्री, ब्यूटी उत्पाद, आदि जो विभिन्न उत्पादों और सेवाओं की बेचती है. यह कंपनी विश्वभर में उपलब्ध है और उत्पादों के माध्यम से नेटवर्क मार्केटिंग का मॉडल अपनाती है, जिसमें उपभोक्ताओं को अधिकसेअधिक लोगों को उत्पादों और विपणी सुविधाओं के बारे में साझा करने के लिए प्रेरित किया जाता है. Amway का पूरा नाम American Way है, और इसका मुख्यालय ऐडा, मिचिगन, संयुक्त राज्यों में स्थित है. यह कंपनी 1959 में रिच डेवोस और जय वैन आंडेल द्वारा स्थापित की गई थी और विभिन्न उत्पादों की बेचताल विचारशील नेटवर्क मार्केटिंग मॉडल के साथ विकसित हुई है. Amway के उत्पादों की श्रेणियों में प्रमुखता हैं स्वास्थ्य और आदर्श जीवन, श्रृंगार, घरेलू सामग्री, और व्यक्तिगत देखभाल. कंपनी अपने उत्पादों को विभिन्न देशों में बीचने के लिए अनुष्ठानिक रूप से निर्माण और प्रचारित करती है. Amway की प्रमुख विपणी साइटों में इसे अपने उत्पादों की बेचने का एक माध्यम के रूप में उपयोग किया जा सकता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version