14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोवा में सबसे ज्यादा Car Ownership, आनंद महिंद्रा ने राज्यवार कार मालिकों की संख्या बताकर पूछा ये सवाल?

इस मानचित्र को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने सवाल किया है-आप इस मानचित्र को जब देखते हैं तो आप क्या निष्कर्ष निकालते हैं? मैं यह जानने के लिए उत्सुक हूं. कई लोगों ने इस ट्‌वीट पर कई तरह के रोचक जवाब दिये हैं.

महिंद्र ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 के (National Family Health Survey-5) आंकड़ों से एक तस्वीर को शेयर किया है, जिसमें भारत के मानचित्र के जरिये यह बताया गया है कि देश के किस राज्य में कार रखने वाले परिवारों का प्रतिशत क्या है.

फाॅलोअर्स कर रहें रोचक ट्‌वीट

इस मानचित्र को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने सवाल किया है-आप इस मानचित्र को जब देखते हैं तो आप क्या निष्कर्ष निकालते हैं? मैं यह जानने के लिए उत्सुक हूं. कई लोगों ने इस ट्‌वीट पर कई तरह के रोचक जवाब दिये हैं. कुछ लोगों ने इस ट्‌वीट के आंकड़ें को रोचक बताया है और कहा है कि राज्यवार हमें काफी अच्छी जानकारी यहां मिल रही है.


बिहार में कार का मतलब बोलेरो

कई लोगों ने कहा है कि इन आंकड़ों से यह पता चलता है कि आॅटो सेक्टर का भविष्य उज्जवल है. वहीं कई लोग यह भी लिख रहे हैं कि यह आंकड़ा हमारी आर्थिक स्थिति का परिचायक है. वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि जहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा अच्छी होती है, वहां लोग कार कम खरीदते हैं. वहीं कई लोगों ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया है कि बिहार में जो 2% दिख रहा है वो आपके बोलेरो का होगा, क्योंकि वहां पर सिर्फ आपका बोलेरो ही चलता है. बिहार में कार का मतलब ही होता है बोलेरो.

आनंद महिंद्रा ने शेयर किया NFHS का डेटा

आनंद महिंद्रा ने जिस मानचित्र को शेयर किया है वह राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 का आंकड़ा है. जिसमें यह बताया गया है कि प्रति परिवार राज्यवार देश में कार रखने वालों की संख्या क्या है. इस आंकड़ों में कई बातें चौंकाने वाली भी लगती हैं. मसलन अविभाजित जम्मू-कश्मीर में कार रखने वाले परिवार का प्रतिशत 23.7 होना.

गोवा में कार रखने वाले परिवार 45.2 प्रतिशत

देश में सबसे अधिक कार रखने वाले परिवारों का प्रतिशत गोवा में है, जहां लगभग 45.2 प्रतिशत परिवारों के पास कार है. केरल का स्थान दूसरा है जहां लगभग 25 प्रतिशत (24.2 प्रतिशत) परिवारों के पास कार है. केरल देश का सबसे समृद्ध राज्य माना जाता है, जहां के लोगों में शिक्षा सबसे अधिक है. साथ ही मानव का विकास भी यहां ज्यादा हुआ है. उस लिहाज से कार रखने वाले परिवारों का प्रतिशत अगर वहां ज्यादा है तो वह एक बेहतर आंकड़ा है. वहीं गोवा भी अपने पर्यटन की वजह से आर्थिक रूप से समृद्ध राज्य है.

नाॅर्थ-ईस्ट में परिवार अमीर

तीसरे स्थान पर जम्मू-कश्मीर है. जहां प्रति परिवार कार रखने वालों का प्रतिशत 23.7 है. वहीं बात अगर नाॅर्थ ईस्ट के राज्यों की करें, तो असम और त्रिपुरा को छोड़ दें तो सभी राज्य चाहे वो सिक्किम हो, अरुणाचल हो, मिजोरम हो, सभी राज्यों में कार रखने वाले परिवारों का प्रतिशत अन्य राज्यों के मुकाबले बेहतर है. सिक्किम में 20.9, अरुणाचल में 19.3, मिजोरम में 15.5, मेघालय में 12.9, नगालैंड में 21.3,असम में 8.1 और त्रिपुरा में 4.6 प्रतिशत है.

महाराष्ट्र और दिल्ली का आंकड़ा 20 प्रतिशत से नीचे 

चौंकाने वाली बात यह है कि दिल्ली और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में यह प्रतिशत 20 से नीचे है. दिल्ली में जहां प्रति परिवार कार रखने वालों की संख्या 19.4 प्रतिशत है, वहीं महाराष्ट्र में यह मात्र 8.7 प्रतिशत है. गुजरात जैसे अमीर राज्य में भी कार रखने वालों की संख्या 10.9 प्रतिशत ही है. पंजाब और हिमाचल में कार रखने वाले परिवारों का प्रतिशत 21.9 और 22.1 प्रतिशत है.

बिहार में कार रखने वाले परिवार मात्र 2%

वहीं अगर हम बात बिहार, झारखंड, यूपी और बंगाल की करें तो सबसे बेहतर स्थिति उत्तर प्रदेश की है. जहां प्रति परिवार कार रखने वालों की संख्या 5.5 प्रतिशत है. बिहार में यह 2 प्रतिशत है, जबकि बंगाल में यह 2.8 और झारखंड में 4.1 प्रतिशत है. पूरे देश की अगर बात करें तो प्रति परिवार कार रखने वालों का प्रतिशत 7.5 प्रतिशत है. सबसे अधिक कार रखने वाले जहां गोवा में हैं, वहीं सबसे कम कार रखने वाले परिवार बिहार में हैं.

Also Read: ‘भारत जोड़ो यात्रा में पीएम मोदी को होना चाहिए शामिल’, कांग्रेस ने किया कटाक्ष, जानिए क्या कहा?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें