Loading election data...

आनंद महिंद्रा ने किया ट्वीट, ‘जब 6 रुपये में एक रात के लिए बुक होता था मुंबई के ताज होटल का एक कमरा’

देश में इन दिनों रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं. आलम यह कि देश के कई राज्यों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2021 6:57 PM

मुंबई : देश के सुप्रसिद्ध उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने शुक्रवार को एक बेमिसाल ट्वीट किया है. उन्होंने अपने इस ट्वीट में देश में बढ़ती महंगाई पर जोरदार कटाक्ष किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘तो ये है महंगाई को मात देने का तरीका. टाइम मशीन पाओ और वापस जाओ… बहुत पीछे. 6 रुपये प्रति रात ताज होटल, मुंबई. एक दिन वो भी थे.’

बता दें कि देश में इन दिनों रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं. आलम यह कि देश के कई राज्यों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई हैं. आम आदमी की थाली से दाल और हर सब्जियां करीब-करीब गायब हो चुकी हैं. ऐसे वक्त में उद्योगपति आनंद महिंद्रा का यह ट्वीट देश में बढ़ती महंगाई पर करारा प्रहार करता हुआ नजर आता है.

उन्होंने अपने ट्वीट में मुंबई के ताज होटल की पुरानी तस्वीर भी शेयर किया है, जिसके ऊपर कैप्शन के तौर पर लिखा हुआ है, ‘आप क्या यह मानेंगे, ताज होटल का एक रूम 6 रुपये में बुक होता था?’ इसमें उन्होंने लिखा है, ‘तो ये है महंगाई को मात देने का तरीका. टाइम मशीन पाओ और वापस जाओ… बहुत पीछे. 6 रुपये प्रति रात ताज होटल, मुंबई. एक दिन वो भी थे.’

Also Read: पाकिस्तान से आयी मुंबई के होटल ताज को उड़ाने की धमकी, एक्शन में प्रशासन

गौरतलब है कि जमशेदजी टाटा ने वर्ष 1903 के दौरान मुंबई में ताज महल पैलेस होटल की स्थापना की थी. इस साल के जून में ताज होटल को भारत के पावरफुल ब्रांउ का खिताब दिया गया है. ब्रिटेन की ब्रांड वैल्यूएशन कंसल्टेंसी ‘ब्रांड फाइनेंस’ ने अपनी ‘एनुअल होटल्स 50 2021’ रिपोर्ट में इस होटल को ‘दुनिया का सबसे स्ट्रॉन्ग होटल ब्रांड’ बताया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version