9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anand Rathi IPO : इस साल बंपर कमाई करने का आखिरी मौका, आनंद राठी आईपीओ में लगा सकते हैं बोली, जानें पूरी डिटेल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आनंद राठी वेल्थ आईपीओ के तहत 2.5 लाख शेयर कर्मचारियों के लिए रिजर्व रहेंगे. मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से 660 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है.

Anand Rathi Wealth IPO : अगर आप शेयर बाजार के जरिए बंपर कमाई करना चाहते हैं, तो आपके पास इस साल पैसा कमाने का आखिरी मौका है. साल 2021 के आखिरी महीने दिसंबर में तीन आईपीओ के सब्सक्रिप्शन खुले हैं. इनमें वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराने वाली कंपनी आनंद राठी की सहयोगी इकाई आनंद राठी वेल्थ आईपीओ का सब्सक्रिप्शन गुरुवार को ही खुल गया है.

प्राइस बैंड 530-550 रुपये प्रति शेयर

देश की औद्योगिक राजधानी मुंबई की वित्तीय सेवा कंपनी आनंद राठी की सहयोगी इकाई आनंद राठी वेल्थ आईपीओ का सब्सक्रिप्शन गुरुवार को ही खुल गया है. कंपनी ने अपने 660 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 530-550 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह आईपीओ 6 दिसंबर को बंद होगा. आईपीओ के तहत प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 1.2 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी.

2.5 लाख शेयर कर्मचारियों के लिए रिजर्व

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आनंद राठी वेल्थ आईपीओ के तहत 2.5 लाख शेयर कर्मचारियों के लिए रिजर्व रहेंगे. मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से 660 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है. आईपीओ के लिए एक्वायर्स कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड, बीएनपी परिबारस, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और आनंद राठी बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. मिनिमम लॉट 27 शेयरों का है और अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगाई जा सकती है. इसका मतलब यह कि रिटेल इनवेस्टर्स न्यूनतम 14,850 रुपये और अधिकतम 1,93,050 रुपये की बोली लगा सकता है.

एम्फी रजिस्टर्ड म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर है आनंद राठी वेल्थ

बता दें कि आनंद राठी वेल्थ एक एम्फी रजिस्टर्ड म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर है और यह क्लाइंटेली के व्यापक स्पेक्ट्रम के लिए वेल्थ सॉल्युशंस, वित्तीय उत्पाद वितरण और प्रौद्योगिकी समाधान का मिश्रण प्रदान करने से जुड़ी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वित्तीय सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी को वित्त वर्ष 2021 में अर्जित सकल कमीशन द्वारा भारत में टॉप के तीन नॉन-बैंक म्यूचुअल फंड वितरकों में स्थान दिया गया है. कंपनी की भारत के 11 शहरों में उपस्थिति है. इन शहरों में मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली, गुड़गांव, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई, पुणे, चंडीगढ़, जोधपुर और नोएडा शामिल हैं. इसके अलावा आनंद राठी वेल्थ का एक प्रतिनिधि कार्यालय दुबई में भी है.

Also Read: Nykaa की संस्थापक फाल्गुनी नायर अपने दम पर बनी सबसे अमीर महिला, आईपीओ से हुई मालामाल
ग्रे मार्केट में प्रीमियम उपलब्ध

इसके साथ ही, ग्रे मार्केट में आनंद राठी वेल्थ आईपीओ का प्रीमियम उपलब्ध है. कंपनी को 130 रुपये का ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) मिला है. इससे बाजार विशेषज्ञों को इस बात की उम्मीद है कि शेयर बाजार में आनंद राठी वेल्थ आईपीओ को अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा और निवेशकों को बेहतर रिटर्न. कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए प्राइस बैंड पर 25 रुपये की छूट दी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें