Anant Ambani and Radhika Merchant Gifts: भारत के दिग्गज उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की 12 जुलाई 2024 को राधिका मर्चेंट के साथ शादी हो गई. इसके बाद इन दोनों नवविवाहित दंपति को भारतीय कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) और बॉलीवुड के अभिनेताओं की ओर से उपहार दिए जा रहे हैं. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को शादी में मिले उपहार अब सुर्खियां बटोर रहे हैं. टेक कंपनियों के सीइओ से लेकर बॉलीवुड ने दिल खोल कर इस नवदंपती को उपहार दिया है. खबर है कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को उपहार में बंगला, विला, प्राइवेट जेट, हेलीकॉप्टर और कई लग्जरी कार समेत कई उपहार मिले हैं.
अनंत अंबानी को तोहफे में मिले बंगला, विला, प्राइवेट जेट और हेलीकॉप्टर
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को काफी महंगे और लग्जरी तोहफे मिले हैं. इसमें बंगला, विला, प्राइवेट जेट, हेलीकॉप्टर से लेकर लग्जरी कार तक शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अनंत के माता-पिता मुकेश और नीता अंबानी ने 640 करोड़ रुपये की हवेली नवविवाहित जोड़े को उपहार में दिये हैं. यह हवेली दुबई के पाम जुमेराह आइलैंड पर बनी है. करीब 3,000 वर्ग फुट में बनी इस शानदार हवेली में दस बेडरूम और एक निजी समुद्र तट है.
अनंत अंबानी को गिफ्ट में मिली बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटीसी कार
इसके अलावा, अनंत को मुकेश और नीता ने 5.42 करोड़ रुपये की बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटीसी कार, राधिका को 21.7 करोड़ रुपये की कार्टियर ब्रोच सहित कस्टम-मेड आभूषण और 108 करोड़ रुपये का हीरे-मोती से जड़े चोकर दिया है. वहीं, फेसबुक के सीइओ मार्क जुकरबर्ग ने अंनत-राधिका को 300 करोड़ रुपये का प्राइवेट जेट उपहार में भेजा है. अल्फाबेट कंपनी (गूगल) के सीइओ सुंदर पिचाई ने 100 करोड़ रुपये का हेलीकॉप्टर गिफ्ट किया है, जबकि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने नवदंपती को अमेरिका में 80 करोड़ रुपये की आलीशान विला गिफ्ट की है.
अनंत अंबानी ने भी दोस्तों को दिया रिटर्न गिफ्ट
रिपोर्ट के मुताबिक, बिल गेट्स ने नौ करोड़ रुपये की हीरे की अंगूठी गिफ्ट की है. अमेजन के पूर्व सीइओ जेफ बेजोस ने इस दंपती को 11.50 करोड़ रुपये की बुगाटी कार भेंट की है. अमेरिकी अभिनेता और पेशेवर पहलवान जॉन सीना ने तीन करोड़ रुपये की लेम्बोर्गिनी कार उपहार में दी है. अनंत अंबानी ने भी अपने दोस्तों को रिटर्न गिफ्ट देने में कोई कोताही नहीं बरती. उन्होंने 25 दोस्तों को दो-दो करोड़ की घड़ी गिफ्ट की है. ऑडमार्स पिगे ब्रांड की घड़ी के एक-एक पीस को हाथों से बनाया जाता है.
ये भी पढ़ें: Budget पर टिकी है शेयर बाजार की नजर, जानें पूरे हफ्ते कैसी रहेगी चाल