16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anant Ambani की ₹22 करोड़ की घड़ी, दुनिया में सिर्फ 3, जानें इसकी खासियत

Anant Ambani ने हाल ही में Richard Mille RM 52-04 Skull Blue Sapphire घड़ी पहनी जिसकी कीमत ₹22 करोड़ है. यह घड़ी दुनिया की सबसे दुर्लभ घड़ियों में से एक है और केवल तीन ही बनाई गई हैं.

Anant Ambani ने हाल ही में Richard Mille RM 52-04 Skull Blue Sapphire घड़ी पहनी जिसकी कीमत ₹22 करोड़ है. यह घड़ी दुनिया की सबसे दुर्लभ घड़ियों में से एक है और केवल तीन ही बनाई गई हैं.

महंगी घड़ियों के शौकीन हैं Anant Ambani

अनंत अंबानी, मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे हैं, जिन्हें महंगी और दुर्लभ घड़ियों का शौक है. उनके पास Richard Mille, Patek Philippe और Audemars Piguet जैसी लक्ज़री घड़ियों का शानदार संग्रह है. हाल ही में राधिका मर्चेंट के साथ आउटिंग के दौरान उन्होंने यह खास घड़ी पहनी.

इस घड़ी की अनोखी खासियत

यह घड़ी एक सिंगल पीस नीलम (सफायर) से बनाई गई है, जिसमें समुद्री डाकू की खोपड़ी और हड्डियों का डिज़ाइन है. इसका बैक ट्ट्रैन्स्पैरन्ट ट्रांसपेरेंट है. जिससे घड़ी के मूवमेंट और केंद्र ब्रिज को देखा जा सकता है. Richard Mille का यह मॉडल केवल चुनिंदा और खास ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध है.

कीमत और ब्रांड

इस घड़ी की कीमत $2,625,000 यानी लगभग ₹22.52 करोड़ है. Richard Mille स्विट्जरलैंड का मशहूर घड़ी निर्माता ब्रांड है, जो अपनी महंगी और अनोखी डिज़ाइनों के लिए प्रसिद्ध है. यह ब्रांड दुनिया के अमीर और प्रसिद्ध लोगों के लिए एक स्टेटस सिंबल बन चुका है.

अनंत अंबानी ने 12 जुलाई 2024 को राधिका मर्चेंट से शादी की. उनके भाई-बहन ईशा अंबानी और आकाश अंबानी हैं. अनंत अंबानी अपने परिवार के अन्य सदस्यों की तरह ही चर्चा में रहते हैं.

Also Read: नीता अंबानी के काफ्तान गाउन की कीमत कितनी? लोगों को पसंद आया उनका न्यू ईयर लुक

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें