बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह के पास कितनी है संपत्ति और लग्जरी गाड़ियां? जानें पूरी डिटेल्स

Anant Singh Net Worth: बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह के पास विभिन्न प्रकार की संपत्तियां और निवेश हैं. यह उनकी कुल संपत्ति को 68 करोड़ रुपये से अधिक बनाते हैं.

By KumarVishwat Sen | January 22, 2025 7:39 PM

Anant Singh Net Worth: अनंत सिंह बिहार के मोकामा क्षेत्र के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता हैं. इन्हें इनके इलाके के लोग छोटे सरकार के नाम से बुलाते हैं. अनंत सिंह के पास करोड़ों की संपत्ति और लाखों की गाड़ियां हैं. इन्हें हाथी-घोड़ा पालने का भी शौक है. आइए, इनकी संपत्ति के बारे में विस्तार से जानते हैं.

अनंत सिंह के पटना से दिल्ली तक मकान

हिंदी के अखबार नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, मोकामा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अनंत सिंह के पास कुल संपत्ति 68 करोड़ रुपये से अधिक है. पटना और बख्तियारपुर में अनंत सिंह और उनकी पत्नी के नाम पर कुल मिलाकर 4 करोड़ रुपये से अधिक की कृषि योग्य जमीन है. उनके पास 18 करोड़ रुपये से अधिक की गैर-कृषि भूमि भी है. पटना में उनके नाम पर 23 करोड़ रुपये से अधिक की व्यावसायिक इमारतें हैं. दिल्ली और नदावन में उनके पास 3 करोड़ रुपये से अधिक के मकान हैं.

अनंत सिंह का बैंक बैलेंस और इन्वेस्टमेंट

रिपोर्ट में कहा गया है कि बाहुबली नेता अनंत सिंह के पास 41 लाख रुपये से अधिक की बैंक बैलेंस है और 4 करोड़ रुपये से अधिक के बॉन्ड और शेयर हैं. सोने-चांदी के जेवर-जेवरात के मामले में उनके और उनकी पत्नी के पास कुल 31 लाख रुपये से अधिक के सोने-चांदी के गहने हैं. गाड़ियों की बात करें, तो अनंत सिंह के पास एक महिंद्रा स्कॉर्पियो कार है, जबकि उनकी पत्नी के पास एक इनोवा क्रिस्टा और एक फॉर्च्यूनर सिग्मा कार है.

अनंत सिंह के शौक

मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह को हाथी-घोड़े सहित कई जानवरों का शौक है. विधानसभा में बग्घी से आना और विभिन्न अवसरों पर घोड़े की सवारी करना उनके चर्चित शौकों में शामिल है.

इसे भी पढ़ें: Anant Singh Attacked: सोनू मोनू गैंग के हमले में बाल-बाल बचे अनंत सिंह, काम के लिए गए थे मोकामा

अनंत सिंह पर आपराधिक मामले

बिहार के बाहुबली नेता में शुमार अनंत सिंह पर 38 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से एक में उन्हें AK-47 रखने के आरोप में 10 साल की सजा सुनाई गई थी. हालांकि, पटना हाई कोर्ट ने सबूतों के अभाव में उन्हें बरी कर दिया.

इसे भी पढ़ें: शेयर से इनकम पर लगने वाला है तगड़ा टैक्स, बहाना ऐसा कि आप कुछ बोल नहीं पाएंगे

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version