Loading election data...

Anil Ambani ने की बड़ी डील, रिलायंस पावर की परियोजना का अधिग्रहण करेगी जेएसडब्ल्यू एनर्जी, जानें डिटेल

Anil Ambani की कंपनी रिलायंस पावर ने फिर से एक बड़ा डील किया है. जेएसडब्ल्यू एनर्जी की इकाई जेएसडब्ल्यू रिन्यूएबल एनर्जी ने महाराष्ट्र के वाशपेट में रिलायंस पावर की 45 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना का 132 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है. आइये इसके बारे में जानते हैं डिटेल.

By Madhuresh Narayan | March 23, 2024 10:20 AM
an image

Anil Ambani: कर्ज में डूबे अनिल अंबानी के दिन सुधरते हुए नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि अपने कर्ज को निपटा ने के लिए वो फटाफट नये-नये डील करते नजर आ रहे हैं. अब बताया जा रहा है कि रिलायंस पावर ने फिर से एक बड़ा डील किया है. जेएसडब्ल्यू एनर्जी की इकाई जेएसडब्ल्यू रिन्यूएबल एनर्जी ने महाराष्ट्र के वाशपेट में रिलायंस पावर की 45 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना का 132 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया हैं. रिलायंस पावर ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि जेएसडब्ल्यू रिन्यूएबल एनर्जी (कोटेड) लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी लिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है. इसके मुताबिक, रिलायंस पावर ने महाराष्ट्र के वाशपेट में अपनी 45 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना की बिक्री के लिए जेएसडब्ल्यू रिन्यूएबल एनर्जी के साथ 132 करोड़ रुपये में बिक्री समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. एक्सेंज रिपोर्ट के अनुसार, यह सौदा 21 मई 2024 तक पूरी होने की संभावना है.

Reliance power share price.

700 करोड़ की है परियोजना

कंपनी के सूत्रों के अनुसार, बिक्री से प्राप्त आय का उपयोग कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा. रिलायंस पावर का लक्ष्य इस वित्तवर्ष के अंत तक कर्ज मुक्त कंपनी बनना है. 31 मार्च, 2023 तक रिलायंस पावर का कुल कर्ज लगभग 700 करोड़ रुपये था. रिलायंस पावर बैंकों के साथ अपना बकाया कर्ज चुका रही है. सूत्रों ने कहा कि पिछले तीन महीनों में इसने तीन बैंकों- डीबीएस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के साथ अपना कर्ज चुकाया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पिछले तीन महीनों में इसने तीन बैंकों- डीबीएस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के साथ अपना कर्ज चुकाया है.

Also Read: डीजीसीए ने एयर इंडिया पर लगाया भारी जुर्माना, जानें क्यों हुई बड़ी कार्रवाई

कैसा है शेयर का प्रदर्शन

भारतीय शेयर बाजार में रिलायंस पावर के शेयर में इस सूचना के बाद, शुक्रवार को तेजी देखने को मिली थी. कंपनी का स्टॉक पांच प्रतिशत की तेजी यानी 1.25 रुपये चढ़कर 26.30 रुपये पर पहुंच गया था. हालांकि, पिछले पांच दिनों में कंपनी ने निवेशकों को 13.26 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. जबकि, मासिक आधार पर 2.73 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. पिछले छह महीने में 38.79 प्रतिशत यानी 7.35 रुपये की तेजी देखने को मिली. जबकि, सालाना आधार पर रिलायंस पावर निवेशकों के लिए मल्टी बैगर साबित हुई है. इसने निवेशकों को 164.32 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version