एनैक्स डेवलपमेंट्स का दुबई में लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट लॉन्च, जानें इसकी कीमत
Annex Developments: एनैक्स होल्डिंग के अध्यक्ष सतीश सनपाल ने कहा, ''हमारे फिलॉसफी को कायम रखते हुए हमारी नजर एक बेहतरीन लग्जरी मकान बनाने पर टिकी है, जो इसमें रहने वालों को अपने घर जैसा महसूस कराए. इसमें रहने वालों को आधुनिक सुविधा के साथ बड़े नेटवर्क का लाभ मिलेगा.''
Annex Developments: दुबई की निवेश कंपनी एनैक्स होल्डिंक की सहायक कंपनी एनैक्स डेवलपमेंट्स ने अल फुरजान कम्यूनिटी सेंटर के जुमेइराह बीच होटल में लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट एवोरा रेजिडेंसेज को लॉन्च की है. कंपनी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि एवोरा रेजिडेंसेज को एक शांत इलाके के तौर पर डिजाइन किया गया है. इसकी शहर से कनेक्टिविटी काफी बेहतर है. एवोरा रेजिडेंसेज प्रोजेक्ट्स के काम को साल 2026 की दूसरी तिमाही में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. यह एक 10 मंजिला आवासीय टावर है. इसमें एक, दो और तीन बेडरूम वाले फ्लैट्स मौजूद हैं.
1,068,777 दिरहम एवोरा रेजिडेंट्स के फ्लैट की कीमत
कंपनी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि एवोरा रेजिडेंसेज प्रोजेक्ट के फ्लैटस में बड़ी बालकनी के साथ आधुनिक शैली और नए डिजाइनों का मेल है. यह प्रोजेक्ट दुबई के लेगोलैंड, आईएमजी वर्ल्ड्स ऑफ एडवेंचर और इब्तबतूता मॉल सहित कई प्रमुख स्थलों से चंद मिनटों की दूरी पर होगा. एनैक्स डेवलपमेंट्स के अनुसार, यह आवासीय टावर ‘लिव लार्ज’ के अपने लोकाचार का प्रतीक है. कंपनी की ओर से इसकी 1,068,777 दिरहम (290,959 डॉलर) तय की गई है.
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा एवोरा रेजिडेंसेंज
मीडिया से बातचीत के दौरान एनैक्स होल्डिंग के अध्यक्ष सतीश सनपाल ने कहा, ”हमारे फिलॉसफी को कायम रखते हुए हमारी नजर एक बेहतरीन लग्जरी मकान बनाने पर टिकी है, जो इसमें रहने वालों को अपने घर जैसा महसूस कराए. इसमें रहने वालों को आधुनिक सुविधा के साथ बड़े नेटवर्क का लाभ मिलेगा. इसमें रिटेल हब, एडवेंचर पार्क, फिटनेस क्लब और मनोरंजन के सारे साधन मौजूद होंगे.”
इसे भी पढ़ें: सरकार की PAN 2.0 परियोजना क्या है? 10 प्वाइंट्स में जानिए अहम बातें
12 महीने में 2000 से अधिक घरों का होगा निर्माण
सतीश सनपाल ने आगे कहा, ”हम एनैक्स डेवलपमेंट्स के साथ निर्माण का काम जारी रखेंगे. आने वाले 12 महीनों में 2000 से अधिक घरों को बाजार में लाएंगे. कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में है. एनेक्स डेवलमेंट्स अगले साल 2025 में करीब 1 बिलियन डॉलर का प्रोजेक्ट लाने की तैयारी में जुटी है.” एनैक्स डेवलपमेंट्स के प्रबंध निदेशक रवि भिरानी ने कहा, ” हमारा यह प्रोजेक्ट मेदान और दुबई में हमारे आगामी विकास के साथ आवासीय परियोजनाओं को आगे बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है.”
इसे भी पढ़ें: 10 साल पुराने आधार को फ्री में फटाफट करा लें अपडेट, वरना होगा पैसे का नुकसान
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.