20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PNB में फिर लोन फ्रॉड, IL&FS तमिलनाडु पावर कंपनी लिमिटेड के NPA अकाउंट में 2,060 करोड़ की हुई धोखाधड़ी

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने कहा है कि बैंक की तरफ से कंपनी के खाते में 2060.14 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी (Rs 2060.14 Crore Fraud) का पता चला है.

PNB Loan Fraud: पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में एक बार और धोखाधड़ी का खुलासा हुआ है. बैंक ने खुद कहा है कि IL&FS तमिलनाडु पावर कंपनी लिमिटेड (IL&FS Tamilnadu Power Company Limited) के NPA अकाउंट में 2,060 करोड़ की गड़बड़ी का पता चला है. इसमें से 824.1 करोड़ रुपये का प्रावधान बैंक पहले ही कर चुका है. बैंक ने शेयर बाजारों (Share Market) को जो सूचना भेजी है, उसमें इसकी जानकारी दी है.

रिजर्व बैंक को भेजी जा रही है जानकारी

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने कहा है कि बैंक की तरफ से कंपनी के खाते में 2060.14 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी (Rs 2060.14 Crore Fraud) का पता चला है. इसकी सूचना हम भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) को भेजी जा रही है. उसने कहा है कि बैंक पहले ही तय मानदंडों के अनुरूप 824.06 करोड़ रुपये का प्रावधान कर चुका है.

नीरव मोदी ने लगायी थी पीएनबी को बड़ी चपत

नीरव मोदी (Nirav Modi) ने पंजाब नेशनल बैंक को बड़ी चपत (Punjab National Bank Scam) लगायी थी. उस धोखाधड़ी से अभी बैंक पूरी तरह उबर भी नहीं पाया था कि नया फ्रॉड सामने आ गया है. जैसे ही बैंक ने इस फ्रॉड की जानकारी शेयर बाजार को दी, शेयर मार्केट में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के शेयर मंगलवार को 2.45 फीसदी तक गिर गये. पीएनबी के शेयर (Shares of PNB) 35.90 रुपये के भाव पर बंद हुए.

Also Read: Nirav Modi की बढ़ी हिरासत अवधि, दो जनवरी को वीडियो लिंक के जरिये लंदन के कोर्ट में होगा पेश

IL&FS TPCL ने पंजाब एंड सिंध बैंक को भी लगाया चूना

ठीक एक महीने पहले फरवरी में पंजाब एंड संध बैंक ने खुलासा किया था कि IL&FS तमिलनाडु पावर कंपनी लिमिटेड पर 148 करोड़ रुपये का बकाया है. इस राशि को फ्रॉड घोषित कर दिया गया था. इसकी जानकारी रिजर्व बैंक को दी गयी.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें