17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mother Dairy Milk Price: दिल्ली एनसीआर पर महंगाई की मार, अमूल-पराग के बाद मदर डेयरी के दूध भी हुए महंगे

Mother Dairy Milk Price Increased: अमूल (Amul Milk) और पराग (Paraga Milk) के बाद अब मदर डेयरी (Mother Dairy Milk) ने भी दूध की कीमतें बढ़ा दी हैं. जानें दिल्ली-एनसीआर में कितना महंगा हुआ दूध...

Mother Dairy Milk Price Increased: अमूल (Amul Milk) और पराग (Parag Milk) के बाद अब मदर डेयरी (Mother Dairy Milk) ने भी दूध की कीमतें बढ़ा दी हैं. बढ़ी हुई कीमत 6 मार्च से प्रभावी मानी जायेगी. मदर डेयरी की ओर से शनिवार को यह जानकारी दी गयी. अमूल और पराग के दूध पहले ही महंगे हो चुके हैं.

2 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ दूध

मदर डेयरी की ओर से आज एक विज्ञप्ति जारी की गयी, जिसमें कहा गया है कि किसानों के अलावा ईंधन एवं दूध की पैकेजिंग में इस्तेमाल किये जाने वाले मटेरियल की कीमतों में हुई वृद्धि की वजह से मदर डेयरी को दूध की कीमतें बढ़ानी पड़ रही है. कंपनी ने कहा है कि 6 मार्च से प्रति लीटर दूध की कीमत 2 रुपये बढ़ जायेगी.

बल्क वेंडेड मिल्क का दाम बढ़कर हुआ 46 रुपये

मदर डेयरी ने कहा है कि सभी तरह के दूध की कीमतें रविवार से बदल जायेंगी. दिल्ली-एनसीआर के ग्राहकों को अब तक बल्क वेंडेड मिल्क (टोकन मिल्क) के 1000 एमएल का पैकेट 44 रुपये में मिल रहा था. यह पैकेट अब 46 रुपये में मिलेगा.

Also Read: Amul Milk Price Hike: अमूल दूध पीना हुआ महंगा, जानिए क्या है नया रेट और कब से लागू होगी नई कीमतें

500 एमएल अल्ट्रा प्रीमियम मिल्क अब 32 रुपये का हुआ

अल्ट्रा प्रीमियम मिल्क के 500 एमएल का पैकेट, जो अब तक 31 रुपये में मिल रहा था, अब ग्राहकों को 32 रुपये में मिलेंगे. एक लीटर के फुल क्रीम मिल्क की कीमत 57 रुपये से बढ़कर 59 रुपये हो जायेगी, जबकि 500 एमएल का पैकेट 29 रुपये की बजाय अब 30 रुपये में मिलेगी.

टोंड मिल्क का मूल्य 47 से बढ़कर 49 रुपये हुआ

टोंड मिल्क का एक लीटर का पैकेट 47 की जगह 49 रुपये में मिलेगा, तो आधा लीटर का पैक 24 रुपये की बजाय 25 रुपये में मिलेगा. एक लीटर के डबल टोंड दूध (लिव लाइट) का मूल्य 41 रुपये से बढ़कर 43 रुपये हो गया है, जबकि आधा लीटर के पैक के लिए अब 22 रुपये का भुगतान करना होगा.

Also Read: Milk Price Hike: कल से 100 रुपये लीटर बिकेगा दूध, हिसार में खाप पंचायत ने किया बड़ा ऐलान

गाय का दूध भी हुआ महंगा

गाय दूध की भी कीमतों में बदलाव किया गया है. एक लीटर गाय का दूध अब तक ग्राहकों को 49 रुपये में मिल जाता था, अब इसकी कीमत 51 रुपये होगी. आधा लीटर के पैक का मूल्य 25 रुपये से बढ़कर 26 रुपये हो गया है. 500 एमएल के पैक में मिलने वाला सुपर टी मिल्क 26 रुपये में मिल रहा था. इसकी कीमत अब 27 रुपये हो गयी है.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें