14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Apeejay Surrendra Park Hotels IPO: कल बाजार में आ रहा है 920 करोड़ का धांसू आईपीओ, आसमान में पहुंच गया GMP

Apeejay Surrendra Park Hotels IPO: कंपनी के इस बेहतरीन आईपीओ के लिए खुदरा निवेशक 5 फरवरी से आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले शनिवार यानी 03 फरवरी को कंपनी ने एंकर निवेशकों से करीब 409.5 करोड़ रुपये इक्ठा किया है.

Apeejay Surrendra Park Hotels IPO: इ्स सप्ताह आईपीओ में पैसा लगाने वालों के लिए बेहतरीन मौका है. द पार्क ब्रांड की पैरेंट कंपनी एपीजे सुरेंद्र होटल्स बड़ा आईपीओ लेकर आ रही है. कंपनी के इस बेहतरीन आईपीओ के लिए खुदरा निवेशक 5 फरवरी से आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले शनिवार यानी 03 फरवरी को कंपनी ने एंकर निवेशकों से करीब 409.5 करोड़ रुपये इक्ठा किया है. बीएसई की वेबसाइट पर शुक्रवार को जारी परिपत्र के अनुसार, कंपनी ने 37 निवेशकों को 155 रुपये प्रति शेयर पर 2.64 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित करने का फैसला किया है. यह मूल्य दायरे का ऊपरी स्तर भी है. इसका निचला स्तर 147 रुपये है. एंकर निवेशकों में सोसाइटी जनरल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस, इंटीग्रेटेड कोर स्ट्रेटेजीज (एशिया) प्राइवेट लिमिटेड, बजाज अलायंज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी, कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और सीएलएसए ग्लोबल मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड व अन्य हैं. इसके अलावा आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, एडेलवीस म्यूचुअल फंड, व्हाइटोक कैपिटल, बंधन म्यूचुअल फंड और क्वांट म्यूचुअल फंड ने भी एंकर चरण में भाग लिया.

Also Read: Rashi Peripherals IPO: पैसा कमाने का बेहतरीन मौका, आ रहा है 600 करोड़ का आईपीओ, जानें प्राइस बैंड और GMP

कितना करना होगा निवेश

एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स आईपीओ में 600 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इसमें 320 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (Offer for Sell) भी होगी. कंपनी ने अपने शेयरों का प्राइस बैंड 147 to 155 रुपये तय किया है. जबकि शेयरों का फेस वैल्यू एक रुपये प्रतिशेयर है. कंपनी ने अपने कर्मचारियों को 7 रुपये की छूट पर शेयर देने का फैसला किया है. खुदरा निवेशकों को कम से कम एक लॉट के लिए बोली लगानी होगी. एक लॉट में 96 शेयर होंगे. इसका अर्थ कि अधिकतम मूल्य पर कंपनी के निवेशकों को न्यूनतम 14,112 रुपये (147X96) और अधिकतम 14,880 रुपये (155X96) निवेश करना पड़ेगा. खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं. इसका अर्थ है कि 1248 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं. कंपनी ने इसमें 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स, 10 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों और 15 फीसदी हिस्सा हाई नेट इंडिविजुअल्स के लिए रिजर्व किया है.

एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स की आईपीओ को लेकर क्या योजनाएं हैं?

कंपनी द पार्क, द पार्क कलेक्शन, जोन बाय द पार्क और ज़ोन कनेक्ट बाय द पार्क जैसे ब्रांड संचालित करती है. श्रृंखला-संबद्ध होटल कमरों की सूची के मामले में एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल भारत में आठवें सबसे बड़े होटल के रूप में शुमार है. सितंबर 2023 तक, इसके पास 45,800 कमरे थे. कंपनी की योजना कर्ज चुकाने के लिए ताजा इश्यू से प्राप्त रकम में से अधिकांश ₹550 करोड़ का उपयोग करने की है. 2 जनवरी तक, एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स पर समेकित आधार पर ₹582.28 करोड़ का कर्ज था. इश्यू के लिए, जेएम फाइनेंशियल, एक्सिस कैपिटल और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज मर्चेंट बैंकर हैं.

कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट

एपीजे सुरेंद्र होटल्स आठ फरवरी को शेयरों का अलॉटमेंट करेगी. इसके बाद, 9 फरवरी को रिफंड का प्रोसेस शुरू किया जाएगा. इसी दिन शेयरों को डीमैट खाते में अपडेट किया जाएगा.

कब होगी लिस्टिंग

कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 12 फरवरी को होने वाली है. यह लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर की जाएगी.

क्या है जीएमपी का हाल

ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयरों को लेकर अच्छे संकेत मिल रहे हैं. एपीजे सुरेंद्र होटल्स के शेयरों पर अभी 65 रुपये का प्रीमियम मिल रहा है. इसका अर्थ है कि शेयरों की लिस्टिंग कम से कम 41.9 प्रतिशत प्रीमियम पर हो सकती है.

डिस्क्लेमर: ये जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है. मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले किसी एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें