18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी से मिले एप्पल के सीईओ टिम कुक, निवेश का किया वादा, 2016 के बाद दूसरी मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एप्पल के सीईओ टिक कुक के साथ मुलाकात को खुशनुमा बताते हुए एक ट्वीट में कहा कि विभिन्न मुद्दों पर आपके साथ विचारों का आदान-प्रदान कर खुशी हुई. भारत में तकनी के दम पर हो रहे व्यापक बदलावों पर भी चर्चा हुई. एप्पल के सीईओ के तौर पर कुक की मोदी से यह दूसरी मुलाकात थी.

नई दिल्ली : दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) टिम कुक ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसके साथ ही, उन्होंने भारत में अपने विस्तार एवं निवेश को लेकर प्रतिबद्धता जताई. तकरीबन 7 साल बाद टिम कुक भारत के दौरे पर आए है. इससे पहले, उन्होंने 2016 में भारत की यात्रा की थी. एप्पल के सीईओ ने टिम कुक ने एक ट्वीट में प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात की तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा कि एप्पल भारत के भविष्य पर तकनीक के सकारात्मक प्रभाव डालने की उनकी सोच से सहमत है. एप्पल के सीईओ टिम कुक ने अपने ट्वीट में कहा कि गर्मजोशी से भरे स्वागत के लिए प्रधानमंत्री का आभार. हम भारत भर में विस्तार करने और निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एप्पल के सीईओ टिक कुक के साथ मुलाकात को खुशनुमा बताते हुए एक ट्वीट में कहा कि विभिन्न मुद्दों पर आपके साथ विचारों का आदान-प्रदान कर खुशी हुई. भारत में तकनी के दम पर हो रहे व्यापक बदलावों पर भी चर्चा हुई. एप्पल के सीईओ के तौर पर कुक की मोदी से यह दूसरी मुलाकात थी. इसके पहले वह वर्ष 2016 में भी अपने भारत दौरे पर प्रधानमंत्री से मिले थे.

दिल्ली में एप्पल स्टोर का उद्घाटन करेंगे टिम कुक

टिम कुक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एप्पल के पहले स्टोर का उद्धाटन करने के लिए दिल्ली आए हुए हैं. गुरुवार को वह दिल्ली के साकेत में एप्पल स्टोर के उद्घाटन पर मौजूद रहेंगे. इसके पहले, उन्होंने मंगलवार को भारत में एप्पल के पहले स्टोर का मुंबई में उद्घाटन किया था.

Also Read: Navratri 2020 : राकेश बरोट ने रिलीज किया अपना नया गुजराती गरबा ट्रैक ‘कुम कुम पगले’, यहां देखें VIDEO

चीन को टक्कर देगी एप्पल

टिम कुक की इस भारत यात्रा को इस लिहाज से अहम माना जा रहा है कि एप्पल अब भारत में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की कोशिश में है. दुनिया के दूसरे बड़े स्मार्टफोन बाजार के तौर पर भारत एप्पल के लिए कुछ वही भूमिका निभा सकता है, जैसी चीन ने पिछले 15 वर्षों में निभाई है. एप्पल अपनी आपूर्ति गतिविधियों को चीन से बाहर ले जाने की कोशिश में है और भारत की इसमें अहम भूमिका हो सकती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें