9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Apple : भारतीय बाजार में छाया एप्पल का दबदबा, बड़ी कंपनियों को किया पीछे

Apple : 2020 में, सरकार ने स्मार्टफोन के लिए उत्पादन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना शुरू की और Apple ने इस प्रोग्राम से सबसे ज्यादा फायदा उठाया है.

Apple : भारतीय बाजार एप्पल के लिए शानदार साबित हो रहा है, इतना ज्यादा कि इसने बड़ी-बड़ी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है. भारत में आईफोन बनाना शुरू करके एप्पल को बहुत फायदा मिल रहा है. ईटी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2023-24 में भारत में एप्पल का कारोबार 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया. पिछले महीने बजट से पहले शेयर की गई आर्थिक समीक्षा में बताया गया था कि किसी भी अन्य बहुराष्ट्रीय कंपनी की तुलना में भारत में एप्पल का इकोसिस्टम सबसे बड़ा है. पिछले साल एप्पल ने भारत से 1.35 लाख करोड़ रुपये के आईफोन निर्यात किए, जिससे वे उस दौरान ब्रांडों में शीर्ष निर्यातक बन गए. भारत में एप्पल की बिक्री 68 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जिस कारण कुल बिक्री और निर्यात 2.03 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया.

इस कारण Apple को हुआ फायदा

Apple कुछ समय से भारत में है, पर पिछले कुछ सालों में ही इसने ढंग से तरक्की की है. इसका श्रेय कंपनी का चीन से अपना अधिकांश विनिर्माण भारत में स्थानांतरित करने को जाता है. Apple ने 2016 में ही भारत सरकार से विनिर्माण के बारे में बात करना शुरू कर दिया था और 2019 तक सरकार Samsung और Apple सहित विभिन्न कंपनियों के साथ योजनाओं पर चर्चा कर रही थी. 2020 में, सरकार ने स्मार्टफोन के लिए उत्पादन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना शुरू की और Apple ने इस कार्यक्रम से सबसे ज्यादा फायदा उठाया है.

Also Read : खत्म हो गई महंगाई? जानें क्या कहती आरबीआई की रिपोर्ट

इन कंपनियों से ज्यादा है मार्केट कैप

पिछले चार सालों में भारत में एप्पल का कारोबार वाकई तेजी से बढ़ा है. आपको एक अंदाजा देने के लिए बता दें कि एक बड़ी सरकारी कंपनी गेल का मार्केट कैप 1.5 लाख करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा है. टाटा समूह की टाटा स्टील का मार्केट कैप 1.87 लाख करोड़ रुपये है और मेटल और माइनिंग की प्रमुख कंपनी वेदांता का मार्केट कैप 1.67 लाख करोड़ रुपये है. जब आप मार्केट कैप के आंकड़ों पर गौर करेंगे तो पाएंगे कि भारत में सिर्फ 46 कंपनियां हैं जिनका मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है.

Also Read : शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स ने लगाई 378 अंकों की छलांग

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें